Homeफीचर्डनागपुर टेस्ट:- टॉस जीतकर कगरूओं ने चुनी बैंटिंग,इन तीन खिलाड़ियों ने टेस्ट...

संबंधित खबरें

नागपुर टेस्ट:- टॉस जीतकर कगरूओं ने चुनी बैंटिंग,इन तीन खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट में किया डेब्यू

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज ‘बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी’ का पहला मुकाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है।एक मैच में आस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है।यह मैच भारत के तीन स्टार क्रिकेटरों के लिए यादगार रहने वाला है। क्योंकि इस मैच विस्फोटक बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव समेत दो अन्य खिलाड़ियों को टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला है।SKY भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले 304वें तथा केएस भरत 305वें खिलाड़ी बन गए हैं। इसके अलावा आस्ट्रेलिया ने टॉड मर्फी को टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू का मौका दिया है।

तीन खिलाड़ियों के लिए ऐतिहासिक दिन

भारत के लिए टी20 और वनडे क्रिकेट खेल चुके विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के लिए आज का दिन बेहद खास रहा।मैच शुरू होने से पूर्व के भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने सूर्य कुमार यादव को टेस्ट कैप पहनाई।इस अलावा केएस भरत को सीनियर भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने कैप पहनाकर टेस्ट क्रिकेट में हरी झंडी दी। जबकि आफ स्पिनर टॉड मर्फी को नाथन लियोन ने कैप पहनाकर डेब्यू कराया। डेब्यू करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट के 86 मैचों में 4707 रन बनाए हैं। जबकि टॉड मर्फी ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट के 7 मैचों में 29 विकेट चटकाए हैं। वहीं सूर्य कुमार यादव मौजूद समय में टी-20 क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं।

भारत (प्लेइंग इलेवन)

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रीकर भरत (विकेट कीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन)

पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, मैट रैनशॉ, पीटर हैंड्सकम्ब, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन लायन, टॉड मर्फी और स्कॉट बोलैंड।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय