भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार शतक लगाया है। ऑस्ट्रेलिया द्वारा पहली पारी में बनाए गए 177 रनों के जवाब में उन्होंने 171 गेंदों का सामना करते हुए अपनी सेंचुरी पूरी की। रोहित शर्मा ने अपनी इस शतकीय पारी के दौरान 14 चौके और दो छक्के लगाए। करीब 5 महीने बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले कप्तान रोहित ने एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली है। रोहित शर्मा बतौर कप्तान क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में शतक लगाने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। गौर करने वाली बात यह है कि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली तक इस कारनामे को नहीं कर सके। हालांकि, रोहित शर्मा यह कारनामा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज नहीं है। उनसे पहले श्रीलंका के कप्तान तिलकरत्ने दिलशान, फाफ डु प्लेसिस और बाबर आजम बतौर कप्तान तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ चुके हैं।
रोहित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शतक लगाने वाले सातवें भारतीय कप्तान बन गए हैं। इससे पहले विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सौरव गांगुली, अजिंक्य रहाणे और एमएस धोनी ने यह कारनामा किया था। इसके अलावा एक और उपलब्धि रोहित शर्मा ने हासिल की है। रोहित के रूप 10 साल बाद किसी भारतीय कप्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर में शतक लगाया है।इससे पहले एमएस धोनी ने 2013 में यह कारनामा किया था। तब उन्होंने 224 रन बनाए थे। रोहित और धोनी के अलावा, मंसूर अली खान पटौदी, सुनील गावस्कर, कपिल देव और मोहम्मद अजहरुद्दीन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर में शतक बनाए हैं।
करियर का 9 वां शतक
नागपुर टेस्ट के दूसरे दिन रोहित शर्मा द्वारा लगाया गया शतक उनके करियर का 9वां शतक है। रोहित शर्मा ने अपने अबतक के टेस्ट करियर 46 टेस्ट मैच खेलते हुए 3242 रन बनाए हैं। जिसमें उनका औसत 47.68 का रहा है। रोहित ने टेस्ट क्रिकेट में 14 अर्धशतक भी लगाए हैं। इसके अलावा रोहित के नाम एक दोहरा शतक भी है।
भारत (प्लेइंग इलेवन)
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रीकर भरत (विकेट कीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन)
पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, मैट रैनशॉ, पीटर हैंड्सकम्ब, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन लायन, टॉड मर्फी और स्कॉट बोलैंड।