Homeफीचर्डनागपुर टेस्ट में रवींद्र जडेजा पर लगे बाल टेंपरिंग के आरोप, जानिए...

संबंधित खबरें

नागपुर टेस्ट में रवींद्र जडेजा पर लगे बाल टेंपरिंग के आरोप, जानिए पूरा प्रकरण?

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज ‘बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी’ का पहला मुकाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर खेला जा रहा है। जिसमें टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आस्ट्रेलिया की पूरी टीम पहली पारी के 63.5 ओवर में 177 रनों पर सिमट गई। जिसके जबाव में पहले दिन के खेल की समाप्ति तक भारत ने एक विकेट खोकर 77 बना लिए हैं।इस मैच में जहां भारतीय स्पिनर रवींद्र जडेजा ने 5 विकेट तथा आर अश्विन ने 3 विकेट हासिल किए। वहीं आस्ट्रेलियाई मीडिया ने अपने टीम के खराब प्रदर्शन को दरकिनार करते हुए भारतीय आलराउंडर रवींद्र जडेजा पर बॉल टेंपरिंग का आरोप लगाया है।

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें भारतीय आलराउंडर रवींद्र जडेजा और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज एक साथ नजर आ रहे हैं।यह घटना उस वक्त की है जब आस्ट्रेलिया का स्कोर 5 विकेट के नुकसान 120 रन था।जिसको लेकर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में चर्चा है कि यह दोनों खिलाड़ी बॉल टेंपरिंग कर रहे हैं।

पूर्व आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने भी लगाया आरोप

कंगारू टीम के पूर्व कप्तान टिम पेन और माइकल वॉन ने टीम इंडिया पर बेइमानी करने का आरोप लगाया है।जिस वजह से क्रिकेट जगत में एक नई बहस छिड़ गई है। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया फॉक्स क्रिकेट बॉल टेंपरिंग का मुद्दा उठाने लगी है। इसके अलावा पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल ने ट्वीट किया कि “वह अपनी घूमती हुई उंगली में क्या लगा रहा है? ऐसा होते मैंने कभी नहीं देखा।”
इस मसले पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपना पक्ष रख दिया है। BCCI का कहना है कि, रवींद्र जडेजा के उंगलियों में दर्द था। इस वजह से उन्होंने सिराज की मदद से अपने उंगलियों में मरहम लगाया था।

भारत (प्लेइंग इलेवन)

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रीकर भरत (विकेट कीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन)

पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, मैट रैनशॉ, पीटर हैंड्सकम्ब, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन लायन, टॉड मर्फी और स्कॉट बोलैंड।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय