Homeफीचर्ड'बात करने पर मेरे माता-पिता रोने लगते….',टीम इंडिया में चयनित होने पर...

संबंधित खबरें

‘बात करने पर मेरे माता-पिता रोने लगते….’,टीम इंडिया में चयनित होने पर रिंकू सिंह ने दिया बड़ा बयान

सोमवार शाम भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(BCCI) ने आयरलैंड दौरे के लिए 15 सदस्यीय स्कॉवड का ऐलान कर दिया है। इस टीम में लंबे समय अंतराल के बाद तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की बतौर कप्तान वापसी हुई है। इसके अलावा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा भी अपनी चोट से उबरकर आयरलैंड के खिलाफ जलवा बिखेरने के लिए तैयार है। युवाओं से सजी इस टीम में कोलकाता नाइट राइडर्स के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह को भी जगह दी गई है। यह पहला मौका होगा जब रिंकू सिंह भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे। हालांकि इससे पहले रिंकू सिंह का चयन एशियन गेम्स 2023 के लिए भी हुआ है, परंतु उस टूर्नामेंट का आयोजन आयरलैंड दौरे के बाद होने वाला है। टीम इंडिया में चयनित होने को लेकर रिंकू सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

रिंकू सिंह के अभिभावक हुए भावुक

द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक रिंकू सिंह ने हंसते हुए कहा कि,’सपने जैसा ही है।’मैं इतनी जल्दी जागना नहीं चाहता।भारत के लिए चयनित होना एक अद्भुत एहसास है, जिसे शब्दों में बयां करना मेरे लिए आसान नहीं है। मैं शून्य से इस स्तर तक पहुंचा हूं। मैं एक भावुक व्यक्ति हूं और जब भी मैं अपने माता-पिता से बात करता हूं, तो वह रोने लगते हैं।”

विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह ने आगे कहा कि“मैं छह साल से KKR के साथ हूं।शुरुआत में मुझे मौके मिले लेकिन मैं उन्हें भुनाने में असफल रहा।मैंने टीम के साथ अपने शुरुआती वर्षों के दौरान बहुत कुछ सीखा है। मैंने मुंबई में KKR अकादमी में अभिषेक नायर सर के साथ अपनी बल्लेबाजी पर कड़ी मेहनत की। वह सारी मेहनत रंग ला रही है।”

बताते चलें कि, आयरलैंड और भारत के बीच तीन टी-20 मैचों के सीरीज का पहला मुकाबला 18 अगस्त को खेला जाएगा। जबकि दूसरा और तीसरा मैच 20 तथा 23 अगस्त को खेले जाएंगे। यह सभी मुकाबले मालाहाइड डबलिन में आयोजित होंगे।यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेले जाएंगे।

आयरलैंड के खिलाफ टी20I के लिए भारतीय टीम

जसप्रीत बुमराह (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय