जिस प्रकार से दिन प्रतिदिन क्रिकेट अपना स्वरूप बदलता जा रहा है। उसी रफ्तार से क्रिकेट में नए-नए क्रिकेटिंग टर्म भी जुड़ते जा रहे हैं। भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने नए क्रिकेट टर्म 3D प्लेयर के बारे में एक चौंकाने वाला बयान दिया है। रवि शास्त्री का यह बयान भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में ‘बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी’ के अंतर्गत खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन आया। जब वह स्टार स्पोर्ट्स के लिए कमेंट्री कर रहे थे। आइए पहले जान लेते हैं कि 3D प्लेयर शब्द का इजात कहां से हुआ।
भारतीय क्रिकेट में 3D प्लेयर शब्द का जिक्र सबसे पहले साल 2019 में वनडे वर्ल्ड कप के दौरान आया। जब भारत के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने शानदार फॉर्म में चल रहे अंबाती रायडू को वर्ल्ड कप के लिए न चुनकर आलराउंडर विजय शंकर को खेलने का मौका दिया। उस वक्त एमएसके प्रसाद में विजय शंकर को चुनने की वजह बताते हुए कहा था कि वह एक 3D प्लेयर हैं। टीम में न चुने जाने को लेकर उस वक्त अंबाती रायडू ने तंज कसते हुए कहा था कि “अब मैंने वर्ल्ड कप देखने के लिए 3D चश्मे का ऑर्डर दे दिया है”जिसके कुछ दिन बाद अंबाती रायडू ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया।
रवि शास्त्री का बयान
नागपुर टेस्ट में पूर्व कोच रवि शास्त्री, दिनेश कार्तिक और मैथ्यू हेडन के साथ कमेंट्री कर रहे थे। उसी वक्त भारत के लिए 5 विकेट चटकाने वाले ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने पहली पारी में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उस वक्त पूर्व आस्ट्रेलियाई प्लेयर मैथ्यू हेडन ने रवींद्र जडेजा को एक 3D प्लेयर बताया।
तभी दिनेश कार्तिक ने कहा कि, विश्व क्रिकेट में 3D प्लेयर एक बहुत ही संवेदनशील टाॅपिक है। जिसके बाद मैथ्यू हेडन ने रवि शास्त्री से इस मसले पर उनकी राय जानने की कोशिश की।रवि शास्त्री साल 2019 में टीम इंडिया के हेड कोच थे। उन्होंने इस मसले पर अपनी राय रखी।रवि शास्त्री ने कहा, “जब एक खिलाड़ी को कुछ समय पहले चुना गया और चयनकर्ताओं में से एक ने बड़ा बयान देते हुए कहा था कि वह एक 3D प्लेयर था। मैं अभी भी समझने की कोशिश कर रहा हूं कि 3D प्लेयर का क्या मतलब है।”जिसके बाद तीनों कॉमेंटेटर हंसने लगे।