Homeफीचर्डएमएस धोनी पहले मुकाबले में हिस्सा लेंगे या नहीं? चेन्नई सुपर किंग्स...

संबंधित खबरें

एमएस धोनी पहले मुकाबले में हिस्सा लेंगे या नहीं? चेन्नई सुपर किंग्स के CEO ने किया स्पष्ट

इंडियन प्रीमियर लीग के 16 वें सीजन का पहला मुकाबला आज शाम 7:30 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाना है। उससे पहले CSK से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। जिसमें बताया गया कि चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का पहले मुकाबले से खेलना तय नहीं है।दरअसल महेंद्र सिंह धोनी को अभ्यास मैच के दौरान बाएं हाथ के घुटने में चोट लगी थी। जिसके बाद से वह प्रैक्टिस के लिए स्टेडियम में तो आए परंतु बल्लेबाजी नहीं की। इस वजह से कयास लगाए जा रहे थे कि महेंद्र सिंह धोनी का IPL के पहले मुकाबले में खेलना संदिग्ध है।

इस मामले को लेकर चेन्नई सुपर किंग्स के CEO काशी विश्वनाथन का स्पष्टीकरण आ गया है। उन्होंने एक मीडिया हाउस के सवाल के जवाब में कहा कि,”जहां तक मुझे पता है कि धोनी पहला मुकाबला खेलेंगे इसके अलावा मुझे किसी और प्रकार की जानकारी हाल- फिलहाल में नहीं मिली है।”

कॉनवे करेंगे विकेटकीपिंग!

महेंद्र सिंह धोनी के टीम से बाहर होने की स्थिति में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए न सिर्फ विकेटकीपर की मुश्किल खड़ी होगी। बल्कि टीम की कमान किस खिलाड़ी को सौंपा जाएगा यह भी एक बड़ा सवाल होगा। विकेटकीपिंग के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के पास डेवोन कॉनवे एक बेहतर विकल्प होंगे। इसके अलांवा कप्तानी का जिम्मा रवींद्र जडेजा, बेन स्टोक्स या ऋतुराज गायकवाड में से किसी एक को सौंपा जा सकता है।CSK को शायद इस सीजन इसकी जरूरत न पड़े।

चेन्नई सुपर किंग्स पॉसिबल प्लेइंग-XI

महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, बेन स्टोक्स, अंबाती रायडु, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, ड्वेन प्रीटोरियस/मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर और सिमरजीत सिंह।

गुजरात टाइटंस पॉसिबल प्लेइंग-XI

हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, केन विलियमसन, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साई किशोर, यश दयाल, अलजारी जोसेफ और मोहम्मद शमी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय