HomeIPL 2024‘2-3 सीजन और खेल सकते हैं एमएस धोनी.....’, एबी डिबालियर्स ने किया...

संबंधित खबरें

‘2-3 सीजन और खेल सकते हैं एमएस धोनी…..’, एबी डिबालियर्स ने किया अनोखा दावा

IPL 2024 के लिए टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने अनुभवी और विश्वविजेता कप्तान एमएस धोनी को रिटेन किया है। 26 नवबंर को हुए इस रिटेनशन के बाद माही का एक बार फिर से पीली जर्सी में खेलना तय हो गया है। पिछले सीजन के बाद एमएस धोनी ने अपने घुटने की सर्जरी करवाई थी। जिससे वह ऊबर रहें हैं। माही ने अपना पिछला सीजन इंजरी के साथ खेला था,इसलिए वह अधिक बैंटिग करते हुए नजर नही आए थे। परन्तु इस सीजन माही का हेलीकॉप्टर शॉट देखने को मिल सकता है।

एम एस धोनी के रिटेनशन को लेकर मिस्टर 360 डिग्री यानी दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डिवीलियर्स का बयान सामने आया है, उन्होंने माही के रिटेशन पर प्रसन्नता व्यक्त की है। अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर करते हुए एबी डिवीलियर्स ने कहा कि,”मैंने महेंद्र सिंह धोनी का नाम रिटेंशन लिस्ट में देखा और इसको देखकर मैं बहुत ही खुश हुआ। पिछले सीजन में ऐसी काफी बातें हो रही थी कि यह महेंद्र सिंह धोनी का आखिरी सीजन हो सकता है, लेकिन अब आगामी सीजन में भी वो खेलते हुए नजर आएंगे। वो सच में काफी शानदार खिलाड़ी है और किसी को भी नहीं पता होता कि उनका अगला मूव क्या होने वाला है?”

एबी डिबीलियर्स ने आगे कहा कि, ”शायद तीन और सीजन में उन्हें खेलते हुए देखा जा सकता है लेकिन इसके बारे में कोई कुछ भी नहीं कह सकता। लेकिन उनका नाम रिटेंशन लिस्ट में देखकर मैं बहुत ही खुश हूं।“

बताते चलें कि, एम एस धोनी ने अपनी अगुवाई में सीएसके को पांच बार चैपिंयन बनाया है,पिछल सीजन माही की टीम ने गुजरात टाइटंस को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। आईपीएल 2024 के लिए ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई में होना है। इसको लेकर एबी डिबीलियर्स ने बड़ी भविष्यवाणी की है।

एबी डिबीलियर्स ने आगे कहा कि, “शाहरुख खान काफी मजबूत खिलाड़ी है और उन्होंने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। मुझे उम्मीद है कि सभी टीमें उन पर बोली जरूर लगाएगी। वो लंबे-लंबे छक्के भी मार सकते हैं। ऐसा हमेशा से ही देखा गया है कि जिन भी खिलाड़ियों को लोग भूल जाते हैं उन्हें चेन्नई अपनी टीम में शामिल कर लेता है।“

बताते चलें कि, IPL 2024 से पहले पंजाब किंग्स ने तमिलनाडु के बल्लेबाज शाहरुख खान को रिलीज कर दिया है। जिसक चलते वह इस साल निलामी की प्रक्रिया से गुजरने वाले हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय