भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भारत और मालदीव विवाद पर अपनी राय रखी है। वह भारत और मालदीव सरकार के बीच हो रहे राजनैतिक उठा-पटक के बीच मजबूती के साथ देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारत सरकार के साथ खड़े हैं। मो.शमी ने पीएम मोदी के द्वारा लक्षद्वीप में पर्यटन को बढ़ावा देने के पहल का समर्थन किया है। अक्षय कुमार,सलमान खान समेत बॉलीवुड की तमाम हस्तियों की प्रतिक्रिया आने के बाद क्रिकेटर मो.शमी ने इस मसले पर खुलकर अपनी बात रखी है।
मो.शमी ने समाचार एजेंसी ANI से बातचीत में कहा कि, “हमें अपने पर्यटन को बढ़ावा देना चाहिए। देश चाहे किसी भी तरह से आगे बढ़े, यह सभी के लिए अच्छा है। पीएम हमारे देश को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं, इसलिए हमें भी इसका समर्थन करना चाहिए।”
दरअसल अभी हाल ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लक्षद्वीप के दौरे पर गए थे, जहां उन्होंने थोड़ा वक्त बिताया। जिसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसमें भारत के इस केन्द्रशासित प्रदेश की खूबसूरती से दुनिया रूबरू हुई। इस दौरान उन्होंने लोगों से यह अपील भी किया कि,लक्षद्वीप की खूबसूरती मालदीव की तरह हैं, इसलिए लोगों को यहां आना चाहिए। प्रधानमंंत्री की यह बात पड़ोसी देश मालदीव के कुछ मंत्रियों को पसंद नही आई और वहां से नस्लभेदी टिप्पड़ियां की गई। जिसके बाद भारत में मालदीव का बॉयकाट का ट्रेंड देखने को मिला।
बॉयकाट का असर यह हुआ कि, कई भारतीय सैलानियों ने अपने मालदीव के टिकट कैंसिल कर दिए, जिसके चलते कई फ्लाइटें भी रद्द करनी पड़ी। मामले ने जब तूल पकड़ा तो आर्थिक नुकसान से बचने के लिए मालदीव की सरकार को झुकना पड़ा, और कई मंत्रियों को अपना पद भी गंवाना पड़ा। फिलहाल अब स्थिति सामान्य होती हुई नजर आ रही है।
वहीं दूसरी तरफ मो.शमी की बात करें, तो वह आगामी 25 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के जरिए वर्ल्डकप 2023 में लगी चोट के बाद वापसी करने वाले हैं। हालांकि उनको लेकर अभी हाल ही में यह अपडेट आई थी कि, शायद वह शुरूआती दो टेस्ट मैचों में हिस्सा न ले पाएं, क्योंकि उन्होंने अपनी चोट के बाद से अभीतक दोबारा गेंदबाजी स्टार्ट नही किया है। अगर ऐसा हुआ तो यह भारत के लिए बड़ा झटका होगा।