वनडे वर्ल्ड कप 2023 के खिताबी जंग में भारतीय टीम को 6 विकेट के हराकर ऑस्ट्रेलिया ने क्रिकेट इतिहास में छठी बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है। वर्ल्ड चैपिंयन बनने के बाद ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिचेल मार्श ने वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर पैर रखकर एक फोटो क्लिक कराई थी। जिसको लेकर सोशल मीडिया पर खूब बवाल मचा था। भारत के क्रिकेट फैंस से लेकर दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों ने मिचेल मार्श की इस हरकत पर नाराजगी जताई थी। अब भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भी इस प्रकरण को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने मिचेल मार्श की इस हरकत को शर्मनाक बताया है।
Mitchell Marsh with the World Cup. pic.twitter.com/n2oViCDgna
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 20, 2023
मो.शमी ने मीडिया से बातचीत में मिचेल मार्श के शर्मनाक हरकत पर कहा कि, ‘मुझे इससे ठेस पहुंची, वह ट्रॉफी जिसके लिए दुनियाभर की टीमें लड़ रही थी, जिसे आप अपने सिर पर रखकर उठाना चाहते हैं, उस पर पैर रखना वाकई दुखी करने वाला था।’
शमी ने वर्ल्ड कप के दौरान अपने शानदार प्रदर्शन पर भी बात की और बताया कि, किस प्रकार से शुरूआती 4 मुकाबले में बाहर रहने के बावजूद उन्होंने अपने मनोबल को गिरने नही दिया और भारत के लिए मौका मिलते ही बेहतर प्रदर्शन किया। मो.शमी ने कहा कि, ‘जब आप चार मैचों के लिए बाहर बैठ रहे हो तो आपको मानसिक तौर पर मजबूत होना पड़ता है। कई बार आप बहुत ज्यादा दबाव में भी चले जाते हो, लेकिन जब टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही होती है तो आप खुश रहते हैं।’
आपको बता दें, मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप 2023 में अपनी शानदार गेंदबाजी से हर किसी को अपना दीवाना बना लिया था। इस वर्ल्ड कप में मोहम्मद शमी ने मात्र 7 मैचों में सबसे ज्यादा 24 विकेट चटकाए थे। और इसके लिए उन्हें वर्ल्ड कप 2023 में गोल्डन बॉल के अवार्ड से भी नवाज़ा गया है।