चोट ने मोहम्मद शमी को डराया..संन्यास पर बड़ा ऐलान आया..लाला ने सबको चौंका डाला। टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इन दिनों टखने की चोट की वजह से क्रिकेट मैदान से दूर चल रहे हैं। इसी लिए तो वह अभी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं खेल रहे। लेकिन इस बीच मोहम्मद शमी ने क्रिकेट से अपने रिटायरमेंट को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है..बड़ा बयान दिया है।
दरअसल, एक कार्यक्रम के दौरान मोहम्मद शमी ने अपने रिटायरमेंट को लेकर बात करी है। मोहम्मद शमी ने कहा कि, “जिस दिन मुझे लगेगा कि मैं क्रिकेट से बोर हो चुका हूं उस दिन में सुबह उठकर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके संन्यास का ऐलान कर दूंगा। मैं किसी भी चीज का बोझ नहीं उठा सकता हूं। मुझे पता है इसको लेकर मुझे कोई कुछ समझाने वाला भी नहीं है। न ही मेरी फैमिली में मुझे कोई कुछ कहता है..”
इसका मतलब है कि, जिस दिन भी मोहम्मद शमी को ग्राउंड पर जाना बोझ लगने लग जाएगा..जिस दिन उनको लगेगा..अब बस..अब हो गया..अब चाहे वो दिन..कल हो..परसों हो..या..एक साल बाद मोहम्मद शमी उस दिन क्रिकेट छोड़ देंगे..सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर देंगे कि, वो अब संन्यास ले रहे हैं और अब और क्रिकेट नहीं खेलेंगे।
अब अगर मोहम्मद शमी के इंटरनेशनल करियर पर हम नज़र डालें तो..
मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया के लिए 64 टेस्ट, 101 वनडे और 23 T-20 मैच खेले हैं। 64 टेस्ट मैचों में मोहम्मद शमी के नाम 229 विकेट दर्ज हैं। इसके अलावा 101 वनडे मैचों में 195 विकेट दर्ज हैं। वहीं 23 T-20 मैचों में शमी ने 24 विकेट हासिल किए हैं।
फिलहाल मोहम्मद शमी चोट के चलते टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। अब देखना होगा कि..मोहम्मद शमी की क्रिकेट के मैदान पर वापसी कब होती है। हम तो यही चाहेंगे कि मोहम्मद शमी ICC T-20 World Cup से पहले ठीक हो जाएं क्योंकी ICC टूर्नामेंट में उनसे खतरनाक कोई नहीं..आपको क्या लगता है? क्या मोहम्मद शमी को अभी रिटायर होना चाहिए? क्या मोहम्मद शमी को ICC T-20 World Cup Squad शामिल किया जाना चाहिए?