Homeफीचर्डअपने देश वासियों के लिए ये बड़ा काम करने जा रहे मोहम्मद...

संबंधित खबरें

अपने देश वासियों के लिए ये बड़ा काम करने जा रहे मोहम्मद नबी,भारतीय क्रिकेटरों को इनसे कुछ सीखने की जरूरत

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और विश्व क्रिकेट के बेहतरीन ऑलराउंडर में से एक मोहम्मद नबी से जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। मोहम्मद नबी ने अफगानिस्तान में एक कैंसर हॉस्पिटल की बिल्डिंग को फंड देने का ऐलान किया है। साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि यह अस्पताल सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्रालय के सहयोग से बनाया जाएगा। विश्व थैलेसीमिया दिवस के अवसर पर आयोजित एक बैठक में अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान नबी ने अदेई कैंसर हॉस्पिटल नामक अस्पताल बनाने की योजना का खुलासा किया।

दरअसल विश्व थैलेसीमिया दिवस ब्लड डिसऑर्डर से संबंधित रोगों के बारे में लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से मनाया जाता है। जिस वजह से मोहम्मद नबी ने अस्पताल में थैलेसीमिया रोगियों के इलाज के लिए अलग से विभाग बनाने की योजना को भी अधिक बल दिया है।TOLO न्यूज़ के मुताबिक अफगानिस्तान के नागरिकों को ब्लड डिसऑर्डर की समस्याओं से अधिक जूझना पड़ता है। जिसके मद्देनजर मोहम्मद नबी ने यह कदम उठाने का निर्णय लिया है।

मोहम्मद नबी का क्रिकेट करियर

अफगानिस्तान टीम के पूर्व कप्तान और 38 वर्षीय क्रिकेटर मोहम्मद नबी को लेकर अगर यह कहा जाए कि उन्होंने बतौर कप्तान अफगान क्रिकेट को फर्श से उठाकर अर्श तक पहुंचाया है, तो यह गलत नहीं होगा। वह ऐसे खिलाड़ी रहे हैं। जिन्होंने अपने गेंद और बल्ले के दम पर अफगानिस्तान क्रिकेट को विश्व भर में एक अलग पहचान दिलाई है।

बतौर खिलाड़ी मोहम्मद नबी ने अब तक 136 वनडे, 106 T20 इंटरनेशनल और तीन टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने क्रमशः 2956 रन,1733रन और 33 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने गेंद से भी जलवा बिखेरा है। वनडे में नबी ने 144 विकेट,टी-20 इंटरनेशनल में 87 विकेट और टेस्ट क्रिकेट में 8 विकेट चटकाए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय