क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज अक्टूबर-नवंबर में हो रहा है। जिसका पहला मुकाबला 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत के घरेलू मैदान पर आयोजित हो रहे इस वर्ल्ड कप में स्वदेशी टीम 8 अक्टूबर को चेन्नई में आस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलकर अपने सफर की शुरुआत करेगी। उससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम के लिए सबसे मुश्किल का काम यह है कि वह अभी तक अपने सुव्यवस्थित प्लेइंग इलेवन का चुनाव नहीं कर सकी है।
टीम इंडिया लगातार एक्सपेरिमेंट्स के दौर से गुजर रही है। जिसके चलते यह सुनिश्चित कर पाना मुश्किल हो रहा है कि आखिर भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से वह कौन से खिलाड़ी होंगे जो अंतिम एकादश में हिस्सा लेंगे। इस मामले में टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा की मदद करने की कोशिश की है। वर्ल्ड कप के लिए उन्होंने अपने सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है।
मोहम्मद कैफ का बयान
दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने कहा कि‘मेरा मानना है कि जैसे ही बुमराह पूरी तरह से फिट होकर लौटते हैं… वह भारतीय टीम के लिए 50 प्रतिशत मैच जीतते हैं,मुझे लगता है कि अगर बुमराह टीम में हैं और लोकेश राहुल तथा श्रेयस अय्यर जैसे कुछ अन्य खिलाड़ी भी लौटते हैं, तो हमारे पास वे खिलाड़ी हैं, जो ट्रॉफी जीत सकते हैं।
पूर्व दिग्गज ने आगे कहा कि,श्रेयस अय्यर चोटिल हैं, केएल राहुल चोट से उबर रहे हैं, मुझे उम्मीद है कि वे सभी टीम में वापसी करेंगे।इसलिए ये सभी बातें (विश्व कप के लिए) नए खिलाड़ियों के टीम में आने की हैं। उन्हें टीम में मौका नहीं मिलेगा, आपकी इलेवन पूरी तरह तैयार है।अय्यर जब लौटेंगे तो नंबर चार पर खेलेंगे, आपके पास शुभमन गिल और कप्तान रोहित शर्मा (सलामी बल्लेबाज के रूप में), नंबर तीन पर आपके पास विराट कोहली हैं, नंबर चार पर आपके पास (श्रेयस) अय्यर हैं, नंबर पांच पर आपके पास केएल राहुल हैं।”
बताते चलें कि, मोहम्मद कैफ ने वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन और मोहम्मद सिराज को अपने प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया है। इसके अलावा उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन और मध्यक्रम बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
मोहम्मद कैफ द्वारा वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई संभावित भारतीय प्लेइंग XI:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल/ शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।