इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली एशेज सीरीज के लिए जब इंग्लिश टीम के दिग्गज ऑल राउंडर मोईन अली की वापसी हुई थी।उस दौरान उन्होंने अपने दोबारा टेस्ट क्रिकेट में वापसी को एक फ्री हिट की तरह बताया था। आमूमन फ्री हिट एक बल्लेबाज के लिए स्वतंत्र रूप से अपने प्रतिभा का जलवा बिखेरने का उपयुक्त समय होता है। परन्तु इंग्लिश ऑल राउंडर को यह भारी साबित होता हुआ नजर आ रहा है। दरअसल बर्मिंघम में खेले जा रहे एशेज के पहले टेस्ट मैच में मोइन अली पर मैच फीस का 25 फीसदी जुर्माना लगाया गया है। मोईन अली गेंदबाज़ी करते वक्त कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करते हुए पाए गए हैं। जिस कारण उन्हें एक खराब पॉइंट भी दिया गया है।
मोईन ने गलती मानी
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के मुताबिक मोइन अली ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है। उन्होंने मैच रेफरी एंडी पाइक्राफ्ट द्वारा प्रस्तावित सजा को मान लिया है। दरअसल गेंदबाजी के दौरान मोईन अली ने एक सूखी चीज का इस्तेमाल किया था।अंपायर इस बात से संतुष्ट थे कि मोईन अली ने केवल हाथ सूखाने के लिए स्प्रे का इस्तेमाल किया था। इस दौरान उन्होंने गेंद पर किसी भी आर्टिफिशियल चीज का इस्तेमाल नहीं किया था। जिस कारण गेंद की स्थिति में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं आया है। फिर भी यह ICC के नियम खंड 41.3 का उल्लंघन था।
अगले 2 सालों में हो सकता है निलंबन
ICC ने कहा कि, मोइन अली द्वारा एशेज सीरीज शुरू होने से पहले अंपायर द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का उल्लंघन किया गया है। जिसमें यह कहा गया था कि, कोई भी खिलाड़ी अंपायर की अनुमति के बगैर अपने हाथों पर कुछ भी नहीं लगा सकता है। ICC के कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन के तहत मोइन अली को एक नकारात्मक अंक प्राप्त हुआ है। यदि मोईन अली अगले 24 महीने के दौरान तीन और नकारात्मक प्वाइंट प्राप्त करते हैं।तो उन्हें क्रिकेट से निलंबित कर दिया जाएगा। बताते चलें कि, मोईन अली ने कंगारू टीम की पहली पारी के दौरान कुल 33 ओवर डाले थे। जिस दौरान उन्होंने 147 रन खर्च करते हुए दो विकेट चटकाए।