एशिया कप 2023 के डेट और वेन्यू के ऐलान के बाद पाकिस्तान के कुछ क्रिकेटर बौखला गए हैं।हाल फिलहाल में कई क्रिकेटरों ने अनाप-शनाप बयान दिए हैं। इसमें एक बड़ा नाम पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर जावेद मियांदाद का भी जुड़ गया है।जिन्होंने न सिर्फ BCCI बल्कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ भी जहर उगला है।दरअसल पिछले एक साल से एशिया कप की मेजबानी का मंसूबा पाले पाकिस्तान को हाल ही में एशियन क्रिकेट काउंसिल ने बड़ा झटका दिया है।ACC ने आगामी 31 अगस्त से 17 सितंबर तक हाइब्रिड मोड में एशिया कप 2023 का आयोजन कराने का ऐलान किया है। जिसमें होने वाले 9 मुकाबले श्रीलंका तथा चार मुकाबले पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जाएंगे। जिसको लेकर पाकिस्तान के इस क्रिकेटर की बौखलाहट सामने आई है।
जावेद मियांदाद का बयान
एशिया कप के आयोजन के हाइब्रिड मोड में शिफ्ट हो जाने से नाराज जावेद मियांदाद ने कहा कि,”अगर यह मेरे हाथ में होता तो मैं भारत जाने से मना कर देता। जब इंडिया हमारे पास नहीं आता है।अब यहां आने के लिए इंडिया का टर्न है, भारत को पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने के लिए आना चाहिए। पहले यही होता था एक साल हम जाएं और दूसरे साल वह आएं। परंतु अब जिस तरह से उनका बर्ताव है खासकर ये मोदी इसने तो पूरा तबाह कर दिया है। इसने मुल्क भी तबाह करना है। ऐसा वक्त आएगा कि इनके खुद के लोग मोदी को मारेंगे। ये एकदम गलत दिशा में जा रहा है। आप अपना पड़ोसी कैसे बदल सकते हैं आप अपने पड़ोसी को कभी खत्म नहीं कर सकते हो? आप पड़ोस को कभी खत्म नहीं कर सकते, आप जिस दिशा में जा रहे हैं, उससे किसी का फायदा नहीं होगा।”
जावेद मियांदाद ने आगे कहा कि, “खेल एक ऐसी चीज है जो दोनों देशों को मिलाने का काम करती है। इससे आपके रिश्ते बनते हैं। इस मसले को लेकर मेरा तो एकदम साफ कहना है कि अगर इंडिया यहां आकर नहीं खेलती है तो वहां जाकर खेलने की कोई जरूरत नहीं है। हम उनसे बेहतर है। मैं तो कहता हूं कि भाड़ में जाओ इंडिया हमें क्या फर्क पड़ता है। हम अपने आप में काफी हैं। हमारा क्रिकेटर बेहतर है।”
बताते चलें कि जावेद मियांदाद के इस बयान पर अभी तक भारत की तरफ से किसी भी क्रिकेटर ने मोर्चा नहीं संभाला है। परंतु टीम इंडिया के प्रशंसक सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के इस क्रिकेटर की धज्जियां उड़ाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं।