शुक्रवार शाम मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए इस सीजन के 57वें पिछले मुकाबले के दौरान सूर्य कुमार यादव ने 49 गेंदों पर 103 रनों की धमाकेदार पारी खेली। जिसके बदौलत उनकी टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 218 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। जिसका पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस 27 रनों से मैच गंवा बैठी। सूर्य कुमार यादव की इस शतकीय पारी का हर कोई दीवाना हो गया है। सूर्या की इस पारी का टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, केएल राहुल, आकाश चोपड़ा समेत विभिन्न दिग्गजों ने तारीफ की है। अब इन सब में एक बड़ा नाम वीरेंद्र सहवाग का भी जुड़ गया है। जिन्होंने T20 क्रिकेट में मौजूदा समय के दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं।
वीरेंद्र सहवाग का बयान
स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए वीरेंद्र सहवाग ने सूर्या की तारीफ में कहा कि, “अगर सूर्य मैदान पर हैं तो सब कुछ मुमकिन है। ‘सूर्या ने न केवल वानखेड़े मैदान को अपनी बल्लेबाजी से जगमगाया है। बल्कि टूर्नामेंट का रोमांच भी बढ़ाया है। उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाड़ियों को भी अपनी तूफानी पारी का मुरीद बना लिया। गुजरात के खिलाड़ियों ने जिस तरह से सूर्या की तारीफ की वह देखने लायक था। इससे पता चलता है कि सूर्य एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं। अब हम पूरे भरोसे के साथ कह सकते हैं कि अगर सूर्या है। तो सब कुछ मुमकिन है।”
360 डिग्री कला से बटोरे रन
वीरेंद्र सहवाग ने आगे कहा कि, सूर्यकुमार यादव ने अपनी 360 डिग्री कला से गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की।सूर्या फाइन लेग और स्क्वायर लेग के क्षेत्ररक्षकों के साथ खेल रहे हैं। हमें उनकी बल्लेबाजी के दौरान काफी अच्छे स्वीप शॉट देखने को मिलते हैं।SKY ने ये शॉट लगाकर गुजरात टीम के स्पिनरों की लय बिगाड़ दी और शतक जड़कर अपनी टीम को मजबूत पकड़ दिलाया। उनकी विस्फोटक और दमदार पारी को देखकर विष्णु विनोद ने भी बल्ले से लाजवाब पारी खेली।