Homeworld cup 2023दर्द से कराहते हुए… इंजेक्शन ले-लेकर मोहम्मद शमी ने खेला था वर्ल्ड...

संबंधित खबरें

दर्द से कराहते हुए… इंजेक्शन ले-लेकर मोहम्मद शमी ने खेला था वर्ल्ड कप 2023? हुआ बड़ा खुलासा

हाल ही में भारत की मेजबानी में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी ने किस कदर कहर ठाया था, यह किसी को बताने की जरूरत नहीं है। मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया के लिए 7 मुकाबले में 5.26 की इकोनॉमी के साथ सर्वाधिक 24 विकेट अपने नाम किए थे। इस दौरान उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में 7 विकेट चटकाने का कारनामा भी कर दिखाया था। मोहम्मद शमी ने यह रौद्र रूप तब धारण किया था, जब उन्हें इस वर्ल्ड कप के शुरुआती 4 मुकाबले में खेलने का मौका नहीं मिला था।

वर्ल्ड कप में उनके शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किए जाने का ऐलान हो चुका है। मोहम्मद शमी अनफिट होने के चलते दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गई भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है। वर्ल्ड कप की समाप्ति के साथ वह चोट से जूझ रहे हैं। मोहम्मद शमी की चोट कितनी घातक थी और किस कदर चोटिल होने के बावजूद उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 में गेंदबाजी करना जारी रखा, इसको लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। मोहम्मद शमी के एक पूर्व साथी खिलाड़ी और करीबी सूत्र ने इस बात का दावा किया है कि, वह इस वर्ल्ड कप में इंजेक्शन लेकर खेल रहे थे।

इनसाइड स्पोर्ट्स ने इस तेज गेंदबाज के साथी खिलाड़ी और करीबी सूत्र का हवाला देते हुए लिखा है कि,“शमी को बाईं एड़ी में पुरानी समस्या है। बहुत से लोग नहीं जानते कि,उन्होंने वर्ल्ड कप के दौरान नियमित रूप से इंजेक्शन लिए हैं, और दर्द के बावजूद पूरा टूर्नामेंट खेला। लेकिन आपको यह समझना चाहिए कि, जैसे-जैसे आपकी उम्र बढ़ती है, हर छोटी या बड़ी चोट से उबरने में अधिक समय लगता है।”

आपको बता दें, इस वर्ल्ड कप को लेकर मोहम्मद शमी की तरफ से इंजेक्शन लेने के बारे में कोई भी बात नहीं कही गई है,परंतु उन्होंने PUMA इंडिया के एक कार्यक्रम में वनडे वर्ल्ड कप 2015 के दौरान इंजेक्शन लेने के बाद कही थी। उन्होंने बताया था कि, विश्व कप 2015 के दौरान उनके घुटनें में सूजन आ गई थी,डॉक्टर ने सर्जरी कराने को कहा और मैच खेलने से मना कर दिया। लेकिन वे नहीं माने और उन्होंने मैच से पहले दर्द निवारक इंजेक्शन लगवाकर खेलना जारी रखा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय