भारत की मेजबान में इंग्लैंड क्रिकेट टीम को पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलनी है। जिसकी शुरूआत 25 जनवरी से हो रही है। उससे पहले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मो.शमी को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। दरअसल इस सीरीज में खेलने बाले संभावित खिलाड़ियों में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का नाम भी शामिल है। उनको लेकर BCCI की तरफ से एक बड़ी अपडेट सामने आई है। जिसके चलते टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं।
आपको बता दें कि, मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप 2023 के दौरान चोटिल हो गए थे। सूत्रों के हवाले से जानकारी मिल रही है, कि शमी अभी पूर्ण रूप से फिट नहीं हो पाए हैं और उनके द्वारा शुरूआती टेस्ट मैचों मे नहीं शामिल हो पाने की आशंका जताई जा रही है।
अभी हाल ही में दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी में दो टेस्ट मौचों की सीरीज हुई थी। इसमें भी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का नाम शामिल था, लेकिन मेडिकल रिपोर्ट में फिट नहीं होने के कारण शमी को बाहर का रास्ता अख्तियार करना पड़ा। अब भारत की मेजबानी में इंग्लैड पांच मैचों की जो टेस्ट सीरीज खेलने जा रहा है। इसमें भी मो.शमी शुरूआती दो टेस्ट मैचों से बाहर हो सकते हैं।
इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा है कि, शमी के शुरूआती दो मैचों में खेलने की संभावना बेहद कम है।रिपोर्ट के मुताबिक बोर्ड एक अधिकारी ने कहा कि, “मोहम्मद शमी ने अभी तक गेंदबाजी करना शुरू नहीं किया है। शमी को नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) जाकर अपनी फिटनेस साबित करनी होगी। इंग्लिश टीम के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों में उनका खेलना संदिग्ध नजर आ रहा है।“
इस दौरान सूर्यकुमार यादव को लेकर भी BCCI के अधिकारी ने बड़ी अपडेट दी और बताया कि, “सूर्यकुमार यादव के मामले में उन्हें उम्मीद से ज्यादा वक्त लगेगा। हर्निया के ऑपरेशन के बाद उन्हें प्रशिक्षण शुरू करने में 8-9 सप्ताह तक का समय लग सकता है। उम्मीद है कि, वह IPL के दौरान फिट हो जाएंगे।”