Homeफीचर्डएशिया कप शुरू होने से पहले मुश्किल में फंसे मो.शमी, कोर्ट-कचहरी का...

संबंधित खबरें

एशिया कप शुरू होने से पहले मुश्किल में फंसे मो.शमी, कोर्ट-कचहरी का लगाना पड़ेगा चक्कर, क्या खेल पाएंगे World Cup 2023?

टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी एशिया कप 2023 के माध्यम से एक बार फिर से वनडे क्रिकेट में वापसी करने को तैयार हैं। उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी वनडे मैच 22 मार्च 2023 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला था। मोहम्मद शमी भले ही वापसी करने को बेताब है, परंतु पारिवारिक जीवन में उनकी मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। दरअसल मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां और उनके बीच चल रहे विवाद को लेकर कोर्ट ने एक बड़ा आदेश दिया है। कोर्ट का कहना है कि, मोहम्मद शमी और उनके भाई मोहम्मद हसीब को 30 दिन के अंदर जमानत कराना होगा। हसीन जहां ने दोनों भाइयों पर आरोप लगाया है।

मोहम्मद शमी भारतीय टीम के लिए आगामी एशिया कप में एक प्रमुख गेंदबाज है, उन्हें टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भी हिस्सा लेना है। आज तक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एशिया कप के दौरान मोहम्मद शमी को कोर्ट से 30 दिन के अंदर जमानत लेनी होगी। अपने खेल पर फोकस कर रहे मोहम्मद शमी के लिए यह परेशान करने वाला हो सकता है।

2014 में हुआ था निकाह

मोहम्मद शमी और हसीन जहां ने साल 2014 में निकाह किया था। निकाह के समय हसीन जहां एक मॉडल और चीयर लीडर थी। हालांकि विवाह के बाद उन्होंने अपना पेशा छोड़ दिया था। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, हसीन जहां और मोहम्मद शमी की पहली मुलाकात 2011 में हुई थी। जब हसीन जहां चीयर लीडर के रूप में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए काम कर रही थी। इस मुलाकात के बाद ही दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई और 2014 में यह अपने अंजाम तक पहुंच गई।

मोहम्मद शमी और हसीन जहां के निकाह के चार साल बाद 2018 में दोनों में विवाद हो गया। 5 साल पहले हसीन जहां ने मोहम्मद शमी पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए थे। जिसमें घरेलू हिंसा, मारपीट, मैच फिक्सिंग समेत कई संगीन आरोप हैं। मोहम्मद शमी से अलग होने के बाद हसीन जहां एक बार फिर से अपने पुराने पेशे में लौट आई हैं, उन्होंने मॉडलिंग शुरू कर दी है। इस समय दोनों एक-दूसरे से अलग रह रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय