टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी IPL 2023 के पर्पल कैप की रेस में प्रथम पायदान पर हैं। इस सीजन उन्होंने गुजरात टाइटंस की तरफ खेले गए 13 मुकाबले में 23 विकेट चटकाए हैं। गुजरात टाइटंस का हिस्सा होने के कारण मोहम्मद शमी इस समय गुजरात के अलग-अलग हिस्सों में घूम रहे हैं और उन्हें गुजराती व्यंजन चखने का मौका मिल रहा है। हालांकि मोहम्मद शमी बिरयानी के शौकीन हैं और उन्हें गुजरात में अपना फेवरेट डिश उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। जिसको लेकर मोहम्मद शमी ने एक बड़ा बयान दिया है।
गुजराती खाने का लुफ्त उठा रहे शमी
सोमवार शाम गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मुकाबले के बाद टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने मोहम्मद शमी से इस सीजन उनके उम्दा प्रदर्शन के पीछे के सीक्रेट डाइट के बारे में पूछा तो, तेज गेंदबाज ने मजेदार जवाब दिया। शमी ने बताया कि गुजरात में उन्हें उनका पसंदीदा खाना नहीं मिल पा रहा है। परंतु वह गुजराती व्यंजनों का जमकर लुफ्त उठा रहे हैं। जियो सिनेमा पर रवि शास्त्री ने मुस्कुराते हुए पूछा कि, बताओ आप क्या खाते हो जो दिन प्रतिदिन इतने मजबूत होते जा रहे हो? तापमान बढ़ रहा फिर भी आप इतना तेजी से दौड़ रहे हो? इसके जवाब में तेज गेंदबाज ने कहा कि, गुजरात में हूं मेरा फेवरेट खाना नहीं मिलेगा लेकिन अलग-अलग प्रकार के गुजराती फूड को इंजॉय कर रहा हूं।
बताते चलें कि, सोमवार शाम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले में मोहम्मद शमी ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए तेज गेंदबाज मोहित शर्मा का जमकर साथ दिया और 20 रन देकर अपनी टीम के लिए 4 विकेट चटकाए। जिसके बदौलत गुजरात टाइटंस सनराइजर्स हैदराबाद पर 34 रनों की जीत दर्ज करने में सफल रही और प्लेऑफ में जगह बनाने वाली पहली टीम बनी।