Homeफीचर्डमिचेल स्टार्क ने खोला IPL छोड़ने का राज, 'बोले- पैसा कमाना अच्छी...

संबंधित खबरें

मिचेल स्टार्क ने खोला IPL छोड़ने का राज, ‘बोले- पैसा कमाना अच्छी चीज लेकिन…’

हाल ही में संपन्न हुए इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दिग्गज गेंदबाज मिचेल स्टार्क खेलते हुए नजर नहीं आए थे। IPL जैसे दुनिया के सबसे महंगे क्रिकेट लीग में खेलने के लिए जहां दुनियाभर के क्रिकेटर लालायित रहते हैं, वहीं इस ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने इस टूर्नामेंट को पूरी तरीके से छोड़ने का फैसला क्यों किया था? उसका कारण सामने आ गया है। तेज गेंदबाज ने खुद इसके पीछे के कारणों का खुलासा किया है। मिचेल स्टार्क ने इस बात पर जोर दिया है कि पैसा अच्छी चीज है। परंतु वह अपनी टीम के लिए 100 टेस्ट मैच खेलना चाहते हैं।

दरअसल मिचेल स्टार्क ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए इंडियन प्रीमियर लीग में केवल 2 संस्करण खेला है। उन्होंने आखिरी बार IPL 2015 में हिस्सा लिया था। वहीं उनके इतर ऑस्ट्रेलिया टीम के अन्य खिलाड़ी हर साल IPL में खेलते हुए नजर आते हैं। मिचेल स्टार्क ने अपना पूरा ध्यान अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए खेलने पर लगाया है। मिचेल स्टार्क एक ऐसे खिलाड़ी रहे हैं। जिन्होंने अपनी टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए वनडे वर्ल्ड कप, T20 वर्ल्ड कप और ICC चैंपियंस ट्राफी टूर्नामेंट जीते हैं। यदि वह WTC 2023 के फाइनल मुकाबले में आस्ट्रेलिया को जीत दिलाने में सक्षम हो जाते हैं, तो वे सभी प्रारूपों में ICC खिताब जीतने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे।

मिचेल स्टार्क का बयान

Cricket.com.au से बातचीत करते हुए 33 वर्षीय मिचेल स्टार्क ने कहा कि,”ऑस्ट्रेलिया के लिए लंबे समय तक खेलने के उद्देश्य से मैंने कुछ चीजों को नहीं करने का चुनाव किया है। मैंने इसके बारे में स्मार्ट बनने की कोशिश की है। हां, पैसा अच्छा है लेकिन मैं अपनी टीम के लिए 100 टेस्ट मैच खेलना पसंद करूंगा। मुझे नहीं पता कि मैं वहां पहुंचूंगा या नहीं लेकिन यह अच्छा होगा कि मैं वहां से निकल जाऊं। परंतु अभी भी मुझमें थोड़ा सा क्रिकेट बचा है।”

बताते चलें कि, आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने साल 2011 में अपने इंटरनेशनल टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। तब से लेकर अब तक वह 77 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। जिसमें उनके नाम 306 विकेट हैं। उनका अगला टारगेट WTC का फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ होने वाला एशेज सीरीज है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय