वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में भारत को 6 विकेट से हराकर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने छठी बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेले गए खिताबी जंग में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारूओं के सामने 240 रनों का लक्ष्य रखा था। लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड के 120 गेंद पर 137 रनों की बदौलत महज 43 ओवर में 4 विकेट खोकर जीत दर्ज की। खिताब जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने इस मूमेंट को जमकर सेलिब्रेट किया। इस जश्न के दौरान ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श अपनी मर्यादाएं भूल गए,और उन्होंने ट्रॉफी पर पैर रखकर एक फोटो खिचावाई,जिसके चलते उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।
दरअसल मिचेल मार्श की इस हरकत की वजह से भारतीय लोगों की भावनाएं आहत हो गई थी। लोगों को लग रहा था,मार्श से गलती हुई है,अपनी भूल का एहसास होने पर वह माफी मांगेगे। परन्तु अब जो खबर आई है,उससे लोगों की भावनाएं और भी आहत हो सकती हैं। दरअसल मिचेल मार्श को अपने इस हरकत पर कोई भी पछतावा नही है।
मिचेल मार्श ने SEN से बातचीत मे कहा, “स्पष्ट रूप से उस तस्वीर में कोई अनादर नहीं था। मैंने इस पर बहुत अधिक विचार नहीं किया है, मैंने सोशल मीडिया पर बहुत कुछ नहीं देखा है, भले ही हर कोई मुझसे कहता है कि, यह चल रहा है। परन्तु इसमें कुछ भी ऐसा नहीं है।”
मिचेल मार्श ने मौजूदा समय में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 मैंचो की टी-20 सीरीज को लेकर भी अपनी राय रखी है। जिसमें ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ी बीच सीरीज स्वदेश लौट गए हैं।
मिचेल मार्श ने आगे कहा कि, “हां, यह उन लोगों के लिए बहुत अपमानजनक था, जिन्हें पीछे रहना पड़ा। यह एक अच्छी लाइन है क्योंकि हमें इस तथ्य का सम्मान करना होगा कि, हम ऑस्ट्रेलिया के लिए खेल रहे हैं और यह भारत के खिलाफ है, जो हमेशा वास्तव में बड़ी होती है। लेकिन वहां भी है, इसका मानवीय पक्ष यह है कि लड़कों ने हाल ही में विश्व कप जीता है और शायद वे कुछ समय के लिए जश्न मनाने और अपने परिवारों के पास घर जाने के हकदार हैं।”
बताते चलें कि,ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर मिचेल स्टार्क के लिए यह वर्ल्डकप बेहद शानदार रहा था,उन्होंने 10 मैचों में 49 की औसत और 107.56 के स्ट्राइक रेट से 441 रन बनाकर ट्रॉफी जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।