Homeबड़ी खबरें'डेविड वार्नर 'हीरो की विदाई' के लायक नहीं…',यह बयान देकर बुरे फंसे...

संबंधित खबरें

‘डेविड वार्नर ‘हीरो की विदाई’ के लायक नहीं…’,यह बयान देकर बुरे फंसे मिचेल जॉनसन,हो रही आलोचना

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर बतौर खिलाड़ी अपने क्रिकेट करियर के आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वार्नर ने 109 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 25 शतक की मदद से 44.43 की औसत से 8487 रन बनाए हैं। दरअसल डेविड वार्नर पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी टेस्ट के बाद टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। यह कहा जा रहा है कि, डेविड वार्नर को एक हीरो की तरह विदाई मिलनी चाहिए। डेविड वार्नर को हीरो की तरह विदाई मिलने वाले प्रकरण पर बवाल छिड़ गया है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने डेविड वार्नर के रिटायरमेंट को एक विवादित रूप दे दिया है।

मिशेल जॉनसन का विवादित कालम

मिशेल जॉनसन ने एक ऑस्ट्रेलियाई अखबार में अपने कालम में डेविड वार्नर को हीरो की तरह विदाई मिलने के सवाल पर लिखा कि,“2018 के बॉल-टेम्परिंग स्कैंडल में वार्नर की भागीदारी का मतलब है कि वह ‘हीरो की विदाई’ के लायक नहीं हैं। ऐसे खिलाड़ी को विदाई की अनुमति देना देश का अपमान है। जैसा कि, हम डेविड वार्नर की विदाई सीरीज की तैयारी कर रहे हैं, क्या कोई मुझे बता सकता है कि ऐसा क्यों है? और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट इतिहास के सबसे बड़े स्कैंडल में से एक के केंद्र में रहने वाले खिलाड़ी को हीरो की तरह विदाई क्यों दी जानी चाहिए?”

माइकल क्लार्क ने लगाई फटकार

मिचेल जॉनसन के द्वारा वार्नर पर किए गए इस व्यक्तिगत प्रहार के बाद ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ी डेविड वार्नर के सपोर्ट में उतरे हैं। आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने मिचेल जॉनसन के इस बयान की आलोचना की है।

बिग स्पोर्ट्स ब्रेकफास्ट पर बातचीत के दौरान माइकल क्लार्क ने कहा, “मिचेल जॉनसन ने कई सालों से नहीं खेला है, तो शायद उनके मन में एक शिकायत हो। हालांकि जब आप इस तरह की पोजीशन में हों और आपको कोई राय देनी है, तो फिर ये टीम के लिए होना चाहिए, नाकि व्यक्तिगत तौर पर किसी प्लेयर को टारगेट करना चाहिए। मैं कभी भी किसी के ऊपर व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं करता हूं और अगर हो जाता है तो फिर माफी मांग लेता हूं, क्योंकि आप नहीं चाहते हैं कि ऐसा हो।”

उस्मान ख्वाजा ने भी जताई असहमति

माइकल क्लार्क के अलावा ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने भी वार्नर का बचाव किया है, और मिचेल जॉनसन से अपनी असहमति जताई है। फॉक्स क्रिकेट की एक रिपोर्ट के अनुसार सलामी बल्लेबाज के ख्वाजा ने कहा कि “डेविड वार्नर और स्मिथ मेरे दिमाग में एक हीरो की तरह हैं। कोई भी परफेक्ट नहीं है। मिचेल जॉनसन परफेक्ट नहीं हैं, मैं परफेक्ट नहीं हूं, स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर परफेक्ट नहीं हैं। सकारात्मक दृष्टिकोण से उन्होंने खेल के लिए जो किया है, वह उनके द्वारा किए गए किसी भी काम से कहीं अधिक है, इसलिए जॉनसन द्वारा यह कहना कि डेविड वार्नर या सैंडपेपर (घोटाले) में शामिल कोई भी व्यक्ति हीरो नहीं है,मैं इससे पूरी तरह असहमत हूं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय