Homeफीचर्डमिताली पारुलकर के होने जा रहे है शार्दुल ठाकुर | कब, कहां...

संबंधित खबरें

मिताली पारुलकर के होने जा रहे है शार्दुल ठाकुर | कब, कहां और किन हस्तियों के सामने होगी ये Big Fat Wedding

भारतीय ओपनर केएल राहुल के शादी की खबरों के बीच अब टीम इंडिया के आलराउंडर शार्दुल ठाकुर की शादी से जुड़ी बड़ी अपडेट सामने आ रही है . टीम इंडिया के आल राउंडर शार्दुल ठाकुर जल्द ही विवाह के बंधन में बंधने जा रहे हैं‌‌। पिछले साल इस क्रिकेटर ने लंबे रिलेशनशिप के बाद अपनी गर्लफ्रेंड से सगाई की थी और अब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गर्लफ्रेंड ने इस बात की पुष्टि की है कि दोनों जल्द ही शादी करने वाले हैं.

भारतीय ऑलराउंडर Shardul Thakur अगले साल की शुरुआत में शादी करने जा रहा है, उनकी शादी भारतीय ओपनर केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी के बाद होगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक शार्दुल ठाकुर अगले साल फरवरी महीने में अपनी पार्टनर मिताली पारुलकर से शादी के लिए पूरी तरह से तैयार हो गए हैं. मिताली और शार्दुल ने साल 2020 में सगाई की थी.

टीम इंडिया के स्टार आलराउंडर की शादी की अपडेट खुद उनकी मंगेतर और होने वाली पत्नी मिताली ने दी है. मिताली ने बताया कि ‘शादी के समारोह की शुरूआत 25 फरवरी से होगी. इस समारोह में 200-250 मेहमान शामिल होंगे. शार्दुल के बिजी शेड्यूल के कारण शादी के हर चीज का मैनेजमेंट मैं कर रही हूं. शार्दुल शादी के दिन ही कार्यक्रम में पहुंचेंगे’.

मिताली ने यह भी बताया कि ‘शादी के सारे फंक्शन करजत में होंगे. पहले हमने गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग करने का प्लान किया था लेकिन लॉजिस्टिक्स और इतने सारे लोगों के वजह से सारे इंतजाम में काफी परेशानियां आती. इस कारण ही हमने शादी का कार्यक्रम करजत में करने का फैसला किया है’.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय