Homeफीचर्डबीच वर्ल्ड कप इंग्लिश टीम को लगा एक और बड़ा झटका,...

संबंधित खबरें

बीच वर्ल्ड कप इंग्लिश टीम को लगा एक और बड़ा झटका, स्टार ऑलराउंडर ने क्रिकेट को कहा अलविदा

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में गत चैंपियन इंग्लैड की हालत बेहद खस्ता नजर आ रही है। उसने इस टूर्नांमेंट में अभी तक कुल 6 मुकाबले खेले हैं। जिसमें से उसे केवल एक मैच में जीत मिली है। जिसके चलते वह अंकतालिका में इस समय 10 वें पायदान पर है। इस टूर्नामेंट में उसकी सेमीफाइनल की उम्मीदें समाप्त हो चुकी हैं। इन सबके बीच उसे एक और बड़ा झटका लगा है। इंग्लैड क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर डेविड विली ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। 33 वर्षीय ऑलराउंडर ने वर्ल्ड कप 2023 में अपनी टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद यह फैसला लिया है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी साझा करते हुए यह महत्वपूर्ण ऐलान किया।

डेविड विली ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करते हुए लिखा कि, “मैं कभी नहीं चाहता था कि यह दिन आये। एक युवा लड़के से, मैंने केवल इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेलने का सपना देखा है। इसलिए, सावधानीपूर्वक विचार करने के बाद, अफसोस के साथ कि, मुझे लगता है कि विश्व कप के अंत में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का समय आ गया है। मैंने बेहद गर्व के साथ यह शर्ट पहनी है और अपने सीने पर लगे बैज को अपना सब कुछ दे दिया है। मैं दुनिया के कुछ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों वाली ऐसी अविश्वसनीय सफेद गेंद वाली टीम का हिस्सा बनकर बहुत भाग्यशाली रहा हूं। मैंने रास्ते में कुछ विशेष यादें और अच्छे दोस्त बनाए हैं और कुछ बहुत कठिन समय से भी गुजरा हूं।“

डेविड विली ने आगे लिखा कि,”मेरी पत्नी, दो बच्चे, माँ और पिताजी, आपके त्याग और अटूट समर्थन के बिना मैं अपने सपनों को पूरा नहीं कर पाता। विशेष यादें साझा करने और जब मैं टूट गया था तब टुकड़ों को उठाने के लिए धन्यवाद! मैं सदैव आभारी हूं। मुझे लगता है कि मेरे पास अभी भी मैदान पर और बाहर देने के लिए बहुत कुछ है, जबकि मैं अभी भी अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेल रहा हूं और मेरे फैसले का विश्व कप के दौरान हमारे प्रदर्शन से कोई लेना-देना नहीं है। मुझे यकीन है कि जो कोई भी मुझे जानता है, उसे इसमें कोई संदेह नहीं है कि इस अभियान के बाकी हिस्सों में मेरी भागीदारी जो भी हो, मैं अपना सब कुछ और उससे भी अधिक दूंगा!”

बताते चलें कि,डेविड विली ने इस वर्ल्ड कप में अभीतक अपनी टीम के लिए कुल तीन मुकाबले खेलें हैं। जिसमें उन्होंने 6 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा डेविड विली के सम्पूर्ण क्रिकेट करियर की बात करें तो इस बॉलिंग ऑलराउंडर ने इंग्लिश टीम के लिए 70 वनडे में 94 विकेट तथा 43 वनडे में 51 विकेट चटकाएं हैं। इसके अलावा डेविड विली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में दो अर्धशतक भी जड़ा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय