भारत बनाम इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मुकाबला 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा, जिसकी तैयारियों में दोनों टीमें जोरो-शोरों पर लगी हुई हैं। हालांकि टीम इंडिया को पहले मुकाबले में 28 रनों से हार तो मिली, लेकिन दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड को 106 रनो से ऐसी मात दे डाली कि कुछ भारतीय बल्लेबाजों के बल्ले का खौफ अंग्रेजों की निगाहों में बैठ गया है, जिसके चलते पूर्व अनुभवी क्रिकेटर अपनी अंग्रेजी टीम को उन भारतीय खिलाड़ियों से राजकोट मुकाबले के लिए आगाह करते हुए नजर आ रहे हैं, जो अब अंग्रेंजी हार का बड़ा कारण बन सकते हैं।
दरअसल, इंग्लैंड टीम के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन इस समय कमेंटेटर के तौर पर नजर आते हैं और उन्हें क्रिकेट जगत का अच्छा अनुभव भी है जससे वह अपनी टीम का समय-समय पर निर्देशन करते हुए भी पाए गए हैं, अभी हाल हीम में वॉन ने एक यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान टीम इंग्लैंड को बड़ी चेताबनी दी है, जिसमें वह उस भारतीय बल्लेबाज से अपनी टीम को सावधानी वरतने को कह रहे हैं जिसके बल्ले ने दूसरे मुकाबले के दौरान 209 रनों की शानदार पारी खेलकर अंग्रेजों के धुऐं-धुऐं कर दिए अर्थात इतना स्कोर बना दिया कि अंग्रेज उस टारगेट का पीछा करते-करते 106 रनों के अंतर से ढ़ेर हो गए।
माइकल वॉन ने एक यूट्यब चैनल ‘क्लब प्रेयरी फायर’ पर बातचीत के दौरान कहा, ”मैं कहूंगा कि वह (यशस्वी जायसवाल) इंग्लैंड के लिए एक समस्या है। वह एक मुद्दा है। वह एक अविश्वसनीय खिलाड़ी हैं।” इसी दौरान माइकल वॉन ने जायसवाल से हुई उस IPL मुलाकात की चर्चा की जिसका खौफ वॉन की निगाहों में अभी तक बैठा हुआ है, चर्चा को आगे बढ़ाते हुए कहा, “मैं उनसे मुंबई में मिला था और उन्होंने आईपीएल में अगले ही दिन शतक जड़ दिया था।”