Homeफीचर्डरोहित शर्मा की शानदार पारी के मुरीद हुए माइकल वॉन, अपनी टीम...

संबंधित खबरें

रोहित शर्मा की शानदार पारी के मुरीद हुए माइकल वॉन, अपनी टीम की हार के बावजूद तारीफ करते नहीं थक रहे

रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी टीम के लिए जबरदस्त कप्तानी पारी खेली। उन्होंने लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम जैसी मुश्किल पिच पर शानदार बल्लेबाजी करते हुए 101 गेंद पर 87 रन बनाए। शुरुआत में एक छोर पर विकेट गिरते रहे, परन्तु दूसरे छोर पर रोहित शर्मा ने अपने आप को संभाले रखा और टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। रोहित शर्मा की इस शानदार पारी के लिए उन्हें मैच की समाप्ति के बाद ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के अवार्ड से नवाजा गया। इंग्लैंड के खिलाफ रोहित की इस कमाल की पारी के लिए उनकी जमकर सराहना हो रही है। रोहित शर्मा की प्रशंसा करने वालों में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का नाम भी जुड़ गया है। उन्होंने भारतीय कप्तान के तारीफों का पुल बांधा हैं। ‌

भारत बनाम इंग्लैंड मैच को लेकर क्रिकबज से बात करते हुए माइकल वॉन ने कहा कि,”कप्तान ने बुनियाद रखी। भारत के शुरुआती तीन विकेट मात्र 30 रन पर ही गिर गए थे और टीम काफी दबाव में थी। इसके बाद उन्होंने केएल राहुल के साथ काफी अच्छी साझेदारी की। रोहित की मानसिकता काफी आक्रामक थी और साथ ही काफी सकारात्मक भी। उन्होंने बाउंड्री भी करने की कोशिश की, लेकिन बाद में उन्हें यह बात समझ आ गई कि राहुल के साथ उन्हें थोड़ा टेस्ट मैच की तरह बल्लेबाजी करनी होगी।”

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने आगे कहा कि, “रोहित शर्मा के दिमाग में यह बात अच्छी तरह से थी कि वो आराम से बाउंड्री मार सकते हैं। उन्होंने लियाम लिविंगस्टोन की एक गेंद पर काफी बेहतरीन शॉट मारा। जब टीम दबाव में थी, तो रोहित शर्मा ने काफी अच्छी कप्तानी पारी खेली।”

वहीं रविवार के मैच की बात करें तो इस मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 229 रन बनाए थे। जिसमे कप्तान रोहित शर्मा के 87 रन के अलावा सूर्य कुमार यादव ने 49 रन बनाकर महत्वपूर्ण रोल प्ले किया। वहीं दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों ने ऐसा कहर ढाया कि, इंग्लिश टीम की पूरी टीम महज 129 रनों पर पवेलियन लौट गई। इस दौरान मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने क्रमशः 4,3,2,1 विकेट चटकाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय