आज 1 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियन और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल के 17 वें लीग सीजन का 14वां मुकाबला खेला गया। इस दौरान मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स का तीसरा- तीसरा मुकाबला था, जहां MI को तीनों में हर का सामना करना पड़ा और वहीं टRR ने तीनों मुकाबले अपने नाम किए; हालांकि, इस लीग के दौरान राजस्थान के खिलाड़ी रियान पराग ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से दूसरी शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर फैंस का दिल जीत लिया।
रियान पराग ने अपनी लय बरकरार बनाए रखी
इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रियान पराग ने 186 के स्ट्राइक रेट से 84 रनों की शानदार अर्धशतकीय खेलकर दिल्ली फैंस के दिलों में जगह बना ली। वहीं अब मुंबई इंडियंस के खिलाफ तीन छक्कों व पांच चौकों के सहयोग से 39 गेंद में 54 रनों की शानदार पारी नाबाद खेलकर अपनी लय बरकरार बनाए रखी; हालांकि, इस दौरान यशस्वी जायसवाल एक ओवर में 10 रन बनाकर आउट हो गए।
राजस्थान रॉयल्स ने तीन में से तीन मुकाबले अपने नाम किए
आपको बता दें, राजस्थान रॉयल का पहला मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स से हुआ। जिसे राजस्थान ने 20 रनों से अपने नाम कर लिया, इस दौरान रियान पराग 29 गेंद में 43 रन बनाने में कामयाब रहे। वहीं राजस्थान टीम का दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया जिसे राजस्थान ने 12 रनों से अपने नाम किया, इस दौरान पराग ने ताबड़-तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 84 रनों की शानदार पारी खेली। वही आज राजस्थान का मुकाबला मुंबई इंडियंस से हुआ जिसे भी 6 विकेट से RR ने अपने नाम किया। यहां पराग 54 रनों की अर्धशतकीय पारी खेलते हुए अपनी लाइफ बरकरार बनाए हुए हैं और साथ ही इस प्रदर्शन के साथ राजस्थान टीम आईपीएल टेबल पॉइंट में पहले स्थान पर अपना कब्जा जमाए हुए है।