HomeIPL 2024MI के कैंप में पांड्या ने जब हिटमैन को लगाया गले तो...

संबंधित खबरें

MI के कैंप में पांड्या ने जब हिटमैन को लगाया गले तो वीडियो वायरल, फैंस भी हैरान

मुंबई इंडियंस का कैंप 12 मार्च से शुरू हो चुका है लेकिन इस फ्रेंचाइजी के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा जब तक कैंप में शामिल नहीं हुए तब तक MI के सभी सदस्यों व खिलाड़ियों की धड़कनें बढ़ती जा रही थीं! लेकिन जैसे ही हिटमैन 18 मार्च को कैंप में शामिल हुऐ वैसे ही सभी खिलाड़ियों व सदस्यों के चहरे पर अलग ही चमक देखने को मिली और चमक हो भी कैसे न क्योंकि टीम इंडिया के वर्तमान कप्तान जो हैं। साथ ही ये अपनी मेजबानी में मुंबई इंडियंस को पांच बार चैम्पियन भी बना चुके हैं।

MI के कैंप में जब पूर्व कप्तान रोहित शर्मा पर वर्तमान कप्तान हार्दिक पांड्या की नजर पड़ी तो उनसे रुका नहीं गया और उन्होंने हिटमैन के पास जाकर उन्हें गले से लगा लिया, इस दृश्य का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी बायरल हो रहा है जिसे देखकर मुंबई के कुछ फैंस की खुशी का ठिकान ही नहीं रहता है और काफी अच्छे कमेंट भी करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं कुछ फैंस तरह तरह के कमेंट भी करते पाए गए। वैसे इसमें कोई दिक्कत वाली बात नहीं है क्योंकि सभी लोग की सोच एक जैसी नहीं होती।



MI का कप्तान बदलने से मचा था बवाल

जब मुबई इंडियंस का कप्तान रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पांड्या को बनाया गया तो फ्रेंचाइजी सहित पांड्या को फैंस द्वारा काफी ट्रोल किया गया क्योंकि रोहित MI को अपनी मेजबानी में पांच बार चैम्पियन बना चुके हैं इसलिये इनके स्थान पर किसी और को कप्तान बनाया जाए ये फैंस को रास नहीं आया। इस विषय को लेकर पिछले दिनों काफी बवाल मच गया।

पांड्या ने दिया था बायान

कुछ समय पहले हार्दिक पांड्या अपने एक बयान में यह कहते हुए दिखाई दिये कि बतौर कप्तना रोहित शर्मा ने मुबई इंडियंस को बहुत कुछ दिया है और मुझे भी यह उम्मीद है कि उनके इतन लम्बे कप्तानी के अनुभव का कुछ लाभ मुझे भी मिलेगा अर्थात IPL के बीच-बीच में मैं उनसे सलाह लेता रहुंगा और वह मेरा सहयोग भी करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय