IPL-2023 के लिए मिनी आक्शन 23 दिसंबर को कोच्चि में होना है। जिसको लेकर गहमागहमी तेज हो गई है। इस मिनी ऑक्शन में नीलामी के लिए कुछ ऐसे खिलाड़ी है जिन पर सभी फ्रेंचाइजियों की नजरें हैं। फाफ डू प्लेसिस की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु तीन बार फाइनल का सफर तय कर चुकी है परंतु वह खिताब जीतने से चूक गई है।RCB, IPL के 16वें सीजन में खिताब पर कब्जा कर इतिहास रचना चाहेगी। परंतु आरसीबी के लिए गेंदबाजी आक्रमण हमेशा से एक बड़ी समस्या रही है। इस आईपीएल में उसके पास अच्छे गेंदबाजों को अपनी टीम में शामिल करने का मौका है। आरसीबी टीम की परिस्थितियों के हिसाब से चलें तो वह इस बार दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज वेन पार्नेल और इंग्लैंड के स्पिनर आदिल रशीद को अपनी टीम में जरूर शामिल करना चाहेगी।
बेस प्राइस भी है कम
वेन पार्नेल की मिनी ऑक्शन के लिए बेस प्राइज 75 लाख रुपए है वहीं आदिल राशिद की बेस प्राइज 2 करोड़ है। RCB ने इस वर्ष अपने 5 खिलाड़ियों को रिलीज किया है। अभी उसके पास कुल 18 खिलाड़ी हैं। आरसीबी को 9 अतिरिक्त खिलाड़ियों की जरूरत है जिसमें दो विदेशी खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है। मिनी आक्शन के लिए आरसीबी के पास 8.75 करोड़ रुपए बचे हैं। जिसे देखते हुए एक चीज क्लियर कि वह बड़े खिलाड़ियों पर बोली नहीं लगा पाएगी। इस स्थिति में वह इन दो गेंदबाजों को खरीद कर अपनी स्थिति जरूर मजबूत करना चाहेगी।
RCB द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ी
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, सुयश प्रभुदेसाई, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, फिन एलेन, ग्लेन मैक्सवेल, वानिंदु हसरंगा, शहबाज अहमद, हर्षल पटेल, डेविड विली, कर्ण शर्मा, महिपाल लोमरोर, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड, सिद्धार्थ कौल और आकाशदीप।
RCB से रिलीज खिलाड़ी
जेसन बेहनड्रॉफ, अनीश्वर गौतम, चामा मिलिंद, लवनिथ सिसोदिया, शेफरन रदरफोर्ड।