रविवार को संपन्न हुए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रनों से मात दी। इस मैच में कंगारू टीम ने भारत के सामने चौथी पारी में 444 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसका पीछा करते हुए भारतीय टीम 234 रन पर सिमट गई। इस दौरान टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के आउट होने को लेकर विवाद हो गया। दरअसल इस मैच के दौरान दूसरी पारी में आस्ट्रेलियाई आलराउंडर कैमरन ग्रीन ने स्लिप पर शुभमन गिल का कैच लपका। जिसके बाद अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया।इस कैच को कुछ एंगल से देखने पर ऐसा लग रहा था कि गेद जमीन पर टच हो रही थी। परंतु फिर भी थर्ड अंपायर ने युवा बल्लेबाज को आउट दे दिया। जिसको लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया। इस मसले पर ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
विवादित आउट पर ग्लेन मैकग्रा का बयान
शुभमन गिल के आउट होने को लेकर ग्लेन मैकग्रा ने PTI से बातचीत में कहा कि, “मुझे लगता है कि इस तरह के ज्यादातर केस के फैसले आउट में ही दिए जाते हैं। परंतु हम इसे नाटआउट देने के तरीके ढूंढते हैं। मैं इस फैसले के साथ ही जाऊंगा।”मैकग्रा ने आगे कहा कि, “अगर इस प्रकार का कैच भारत की तरफ से भी लिया गया होता, तो भी मैं खुश होता। मैं इस फैसले के साथ जा रहा हूं इसलिए ऑस्ट्रेलिया का होने के नाते मुझे ऐसा ना समझा जाए। क्योंकि ऐसे प्रकरणों में ऐसा ही होता है इसलिए मैं कह रहा हूं।”
गिल ने भी उठाए थे सवाल
शुभमन गिल ने फाइनल मुकाबले की दूसरी पारी में आउट होने के बाद अम्पायर पर सवाल खड़ा किया था। बीच मुकाबले में ही उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जाकर कैच की तस्वीरें शेयर करते हुए अपनी नाराजगी जताई थी। जिसके बाद उनके प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर जमकर बवाल काटा।
https://twitter.com/ShubmanGill/status/1667581278365929472?s=20
शुभमन गिल की इस हरकत के कारण उनके ऊपर मैच फीस का 15% जुर्माना लगाया गया। इसके अलावा स्लो ओवर रेट के कारण भारतीय टीम पर मैच फीस का 100 फीसदी तथा आस्ट्रेलिया पर मैच फीस का 80 फीसदी जुर्माना लगाया गया।