Homeworld cup 2023‘भारत’ में ‘मैच है देखना’...‘तो’...“पाकिस्तान जिंदाबाद मत कहना” सुरक्षा अधिकारी ने पाकिस्तान...

संबंधित खबरें

‘भारत’ में ‘मैच है देखना’…‘तो’…“पाकिस्तान जिंदाबाद मत कहना” सुरक्षा अधिकारी ने पाकिस्तान के फैन को रोका फिर जो हुआ….

वर्ल्ड कप 2023 में बीती रात एक नया विवाद खड़ा हो गया है। एक नई लड़ाई छिड़ गयी है।दरअसल बेंगलुरु में खेले गए पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबले में पाकिस्तानी फैंस को उन्हीं की टीम को चियर करने से रोक दिया गया। एक सुरक्षा अधिकारी ने एक पाकिस्तानी फैन को साफ तौर पर हिदायत दे डाली कि स्टेडियम में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे नहीं लगाए जाएंगे। इसे लेकर स्टेडियम में तो बवाल हुआ ही, साथ ही अब सोशल मीडिया पर इस विडियो के वायरल होते ही कोहराम मच गया है।

दरअसल, इस वायरल विडियो में साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह एक सुरक्षा अधिकारी पाकिस्तानी फैन से ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे न लगाने को कह रहा है। इसके जवाब में फैन यह दलील देते हुए भी नज़र आ रहा है कि वह पाकिस्तान से है और पाकिस्तान के नारे नहीं लगाएगा तो किसके नारे लगाएगा। यहाँ तक कि पाकिस्तानी फैन को यह भी कहते हुए सुना जा सकता है कि स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान का मैच चल रहा है और लोग भारत माता की जय के नारे लगा रहे हैं तो वह पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे क्यों नहीं लगा सकता है। इस पर पुलिसकर्मी ने यह भी कह डाला कि भारत माता की जय के नारे लगाए जा सकते हैं, पाकिस्तान जिंदाबाद के नहीं।

https://x.com/MeghUpdates/status/1715371946106671344?s=20

आपको बता दें,सोशल मीडिया पर जैसे ही यह वीडियो सामने आया है तो पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस आगबबूला हो उठे। पाकिस्तानी फैंस का कहना है कि, “भारत में पाकिस्तानी फैंस अपनी ही टीम को चियर नहीं कर पा रहे हैं।” वहीं कुछ भारतीय क्रिकेट फैंस भी पुलिस के इस रवैये को सही नहीं बता रहे हैं।दरअसल, खेल के मैदानों में हर दर्शक को अपनी टीम का मनोबल बढ़ाने का अधिकार होता है। ऐसे में बेंगलुरु से सामने आया यह वीडियो निश्चित तौर पर बड़े विवाद की वजह बन सकता है।आपको यह भी बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के डायरेक्टर मिकी आर्थर ने भी एक आरोप लगाया था कि ,भारत में हो रहा वर्ल्ड कप एक ICC इवेंट नहीं बल्कि BCCI इवेंट बनकर रह गया है। मिकी आर्थर ने यह भी कहा था कि स्टेडियम में न तो पाकिस्तानी म्यूजिक चलता है और न ही पाक फैंस को भारत आने का वीजा मिल रहा है।

बताते चले कि,वर्ल्ड कप 2023 के 18 वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों 9 विकेट के नुकसान पर 376 रन बनाए थे।जिसके जबाव मे पाकिस्तान की पूरी टीम 45.3 ओवर में 305 रनों पर सिमट गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय