IPL 2024 यानी इण्डिन प्रीमीयर लीग का 17 वां संस्करण जल्द ही शुरू होने वाले हैं। यह मेगा इंवेट कब शुरू होगा, इसके डेट का आधिकारिक ऐलान अभी तक नही हुआ है। IPL 2024 को आयोजित करना इस बार BCCI के सामने एक बड़ा चैलेंज है, क्योंकि इस साल लोकसभा चुनाव भी होना है। दोनों की टाइमिंग समान है। ऐसे में सुरक्षा के दृष्टिगत चुनाव वाले इस साल में दोनों का संयोजन कैसे बिठाना है, इसके लिए BCCI ने मास्टर प्लान तैयार किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो आगामी 22 मार्च से इस मेगा इंवेट का आयोजन शुरू होने वाला है। उससे पहले फरवरी के महीने में WPL के दूसरे संस्करण का आयोजन शुरू होगा। गौरतलब है लोकसभा चुनाव 2024 कई चरणों में सम्पन्न कराया जाएगा। ऐसे में इस आम चुनाव को ध्यान में रखते हुए इस टूर्नामेंट का शेड्यूल बनाया जाएगा। IPL 2024 के मुकाबलों को इस प्रकार से शेड्यूल किया जाएगा कि, जिस दिन जिस शहर में मतदान होंगे, उस दिन वहां कोई भी मैच आयोजित नहीं होगा। उन शहरों में मुकाबले या तो मतदान वाले दिन से पहले या फिर उसके बाद खेले जाएंगे।
जागरण न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ‘भारत में इस मेगा इवेंट को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए पर्दे के पीछे BCCI सचिव जय शाह और उनके पिता तथा गृह मंत्री अमित शाह मिलकर काम कर रहे हैं। IPL के 22 मार्च से शुरू होने की संभावना है।‘
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, BCCI और भारत के खेल मंत्रालय के बीच टूर्नामेंट के दौरान आने वाली संभावित बाधाओं को लेकर बातचीत हो गई है। जिसका मतलब है कि, सुरक्षा बलों को उनके कार्य और भूमिकाएं आवंटित कर दी जाएंगी।
आपकों बता दें कि, ऐसा पहली बार नहीं है कि, IPL और आमचुनाव एक साथ होने जा रहा है, इससे पहले साल 2009 और 2014 के लोकसभा चुनाव के कारण IPL को भारत के बाहर आयोजित कराया गया था।
साल 2009 में दक्षिण अफ्रीका ने IPL की मेजबानी की थी, जबकि 2014 में कुछ मुकाबले भारत तथा कुछ मैच UAE में खेले गए थे। जबकि साल 2019 में चुनाव के बावजूद IPL का आयोजन भारत में ही कराया गया था, एक बार फिर इस साल आमचुनाव के बावजूद यह टूर्नामेंट भारत में ही खेला जाएगा।