क्रिकेट से सियासी मैदान में अपना दबदबा बनाने वाले राजनेता मनोज तिवारी ने झुकेगा नहीं साला बोलने के बाद ही माफी मांग ली है। पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार में खेल राज्य मंत्री के पद पर काबिज मनोज तिवारी अपने बयान की वजह से चर्चा में हैं। TMC कार्यकर्ताओं की एक रैली के दौरान वो कार्यकर्ताओं के अंदर जोश भरना चाह रहे थे, लेकिन इस दौरान वो अपनी मर्यादा ही लांघ गए। मनोज तिवारी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को ‘कान’ खोलने और फिल्म ‘पुष्पा’ का डायलॉग सुनने का निर्देश देते हुए कहा, ‘झुकेगा नहीं साला’।
PUSHPA बन के “झुकेगा नहीं साला” बोलकर क्यों ‘झुके’ ‘TMC’ नेता मनोज तिवारी
मनोज तिवारी के इस बयान पर ही बवाल मच गया और सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जाने लगा। इसके बाद उन्होंने अपने बयान पर यू टर्न लेते हुए माफी मांग ली। मीडियाकर्मियों ने एक रैली के दौरान उनके बयान पर सवाल उठाया तो उन्होंने ब्रीफिंग के दौरान माफी मांग ली। मनोज तिवारी ने कहा कि “मुझे ऐसा नहीं बोलना चाहिए था।”
Cricket में कैसा रहा मोनज तिवारी का करियर
बताते चलें मोनज तिवारी ने भारत की ओर से कुल 12 वनडे और 3 T-20 मैच खेले हैं। वनडे में उन्होंने 23.92 की औसत और 71.22 के स्ट्राइक रेट से कुल 287 रन बनाए हैं। इसमें उनके नाम एक शतक और एक अर्धशतक भी शामिल है। वहीं, 3 T-20 मैच की एक पारी में उन्होंने 15 रन बनाए थे। इसके अलावा वनडे में उन्होंने छह पारियों में गेंदबाजी भी की और 5 विकेट भी झटके हैं।
अब बात अगर मोनज तिवारी के IPL करियर की करें तो उन्होंने कुल 98 मैच खेलें हैं। तिवारी ने 28.73 की औसत और 116.98 के स्ट्राइक रेट से कुल 1695 रन बनाए और एक विकेट भी झटका है।
सोचने वाली बात तो ये है की न झुकते-झुकते वो अचानक अपने बयान ‘यू टर्न’ ले कर कैसे झुक गए? खैर ये तो ‘TMC’ नेता मनोज तिवारी ही जानें।