टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सौरव गांगुली इस समय IPL 2023 की सबसे फिसड्डी टीम दिल्ली कैपिटल्स के डायरेक्टर के रूप में कार्य कर रहे हैं।इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन काफी खराब रहा है और वह अंक तालिका में 10वें पायदान पर है।DC प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। इसी बीच सौरव गांगुली से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सौरव गांगुली की सुरक्षा में इजाफा हुआ है। सौरव गांगुली की सुरक्षा Y कैटेगरी से बढ़ाकर Z कैटेगरी कर दी गई है। जिसका मतलब है कि अब सौरव गांगुली की सुरक्षा में पहले के मुकाबले अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी।
10 पुलिसकर्मी होंगे तैनात
प्राप्त जानकारी के मुताबिक,पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली ने अपनी सुरक्षा बढ़ाने को लेकर किसी भी प्रकार की मांग नहीं की थी। परंतु पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने Y कैटेगरी की सुरक्षा खत्म होने के बाद बड़ा कदम उठाते हुए सौरव गांगुली को जेड कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान कर दी है। Z सुरक्षा कैटेगरी लागू होने के बाद सौरव गांगुली की सुरक्षा में अब 8 से 10 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। इससे पहले दादा की सुरक्षा में केवल 3 पुलिसकर्मी तैनात रहते थे।
सौरव गांगुली की सुरक्षा में बदलाव के मामले पर एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि, VVIP की सुरक्षा खत्म होने के बाद प्रोटोकाल के मुताबिक समीक्षा की गई। जिसके तहत सौरव गांगुली की सुरक्षा जेड कैटेगरी तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया। साथ ही अधिकारी ने यह भी बताया कि, सौरव गांगुली इस वक्त दिल्ली कैपिटल्स के साथ हैं। वह आगामी 30 मई को कोलकाता लौटेंगे जिसके बाद उन्हें Z कैटेगरी की सुरक्षा मिलनी शुरू हो जाएगी।
राजनीति में आजमाएंगे भाग्य?
टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सौरव गांगुली ने साल 2019 से 2022 तक BCCI अध्यक्ष पद का कार्यभार संभाला था। सौरभ गांगुली ने जब अपने पद से इस्तीफा दिया तो उस दौरान उनकी राजनीति में जाने की खबरें सुर्खियों में थी। परंतु उन्होंने इन खबरों को नकार दिया था। अब जब एक बार फिर से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनकी सुरक्षा में इजाफा किया है तो इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या दादा राजनीति में एंट्री मारने वाले हैं। क्योंकि साल 2024 के लोकसभा चुनाव में अब एक साल से भी कम वक्त बचा है।