IPL 2023 के 65वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर प्लेऑफ के लिए अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम हैदराबाद में खेले गए इस मुकाबले में 187 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 63 गेंदों पर 100 रन की बेहतरीन शतकीय पारी खेली। जिसके बाद हर कोई उनका दीवाना हो गया। विराट कोहली ने लंबे समय के बाद इस टूर्नामेंट में शतक लगाया है। इससे पहले उन्होंने आखिरी बार साल 2019 में सेंचुरी लगाई थी। विराट के इस शतक का जहां हर किसी ने सराहना की वही बड़ा दिल दिखाते हुए लखनऊ सुपरजायंट्स ने भी विराट की तारीफ में एक ट्वीट कर दिया। जिसके बाद प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया।
सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान जब विराट ने सेंचुरी लगाई तो लखनऊ सुपरजायंट्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा कि, “विराट कोहली अपने बेहतरीन प्रदर्शन पर हैं।”फिर क्या था इसके बाद RCB के प्रशंसक सोशल मीडिया पर इकट्ठा हो गए और LSG को एक तरीके से ट्रोल करने लगे।
प्रशंसकों की प्रतिक्रिया
LSG की इस ट्वीट पर ढेर सारे फैंस ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। इस दौरान निर्मल ज्योति नामक एक टि्वटर यूजर ने विराट कोहली की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि, “Supremacy of the king”
इसके अलावा कई यूजर्स ने क्वालीफायर के दौरान आरसीबी से भिड़ने के लिए तैयार रहने की हिदायत दे डाली।
वहीं कुछ फैंस ने सोशल मीडिया पर ‘गौतम गंभीर के बुरा मान जाने की बात कह कर’ LSG की हंसी उड़ाने की कोशिश की और बीते 1 मई को गौतम गंभीर तथा विराट में हुए विवाद को भी भुनाया।
क्या एक बार फिर होगी भिड़ंत?
बताते चलें कि, बृहस्पतिवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद RCB के पास अब अंक तालिका में 14 अंक हो गए हैं और वह चौथे स्थान पर आ गई है। यदि वह रविवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ लीग स्टेज का आखिरी मुकाबले में जीत दर्ज करने में सफल रहती है, तो उसके पास 16 अंक हो जाएंगे और उसके लिए प्लेऑफ की उम्मीदें बढ़ जाएंगी। जबकि LSG, 15 अंक लेकर प्लेऑफ के बेहद करीब है। अगर यह दोनों टीमें प्लेऑफ लिए क्वालीफाई करती हैं, तो एक बार फिर से नवीन उल हक, गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच जुबानी जंग देखने को मिल सकती है। इस मैच में 1 मई जैसा कुछ न हो इसके लिए दोनों फ्रेंचाइजियों को सतर्कता बरतनी होगी।