वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज आगामी 5 अक्टूबर से हो रहा है। जिसका पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। घरेलू सरजमीं पर होने वाले इस वर्ल्ड कप का भारत प्रबल दावेदार है। ऐसा माना जा रहा है कि, टीम इंडिया साल 2011 का इतिहास दोहराते हुए अपने होम ग्राउंड पर एक बार फिर विश्व विजेता बनने का गौरव हासिल करेगी। ऐसे में वर्ल्ड कप की तैयारियों को लेकर भारतीय टीम कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है। उसी तैयारी को पुख्ता करने के लिए टीम इंडिया इन दिनों वेस्टइंडीज के दौरे पर है। जहां वह वनडे सीरीज में हिस्सा ले रही है।
वर्ल्ड कप जैसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट को लेकर भारतीय टीम के ढेर सारे पूर्व दिग्गज क्रिकेटर अपनी राय मशवरा दे रहे हैं। इस समय सबसे अधिक चर्चा इस बात को लेकर है कि भारतीय टीम अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए कौन से अंतिम एकादश के साथ उतरने वाली है। इन सबके बीच टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर को वर्ल्ड कप के लिए स्क्वॉड का हिस्सा बनाने की वकालत की है।
SKY और अय्यर सबसे बेहतर विकल्प
जियोसिनेमा पर बातचीत में आरपी सिंह ने कहा कि सूर्य कुमार यादव और श्रेयस अय्यर को वनडे विश्व कप की टीम में जरूर होना चाहिए क्योंकि वह भारत के मध्यक्रम को मजबूती प्रदान करते हैं। आरपी सिंह ने कहा,“श्रेयस के साथ सूर्यकुमार यादव नंबर 4 के लिए एक अच्छा विकल्प हैं, बशर्ते वह फिट हों। लेकिन अगर आप उसे एक बैकअप विकल्प के रूप में भी देख रहे हैं, तो उसे गेम-टाइम देना महत्वपूर्ण है और वह निश्चित रूप से एक अच्छा विकल्प है।सूर्यकुमार ने अभी तक वनडे क्रिकेट में अपनी छाप नहीं छोड़ी है, लेकिन जिस तरह से वह बल्लेबाजी कर रहे हैं, जिस तरह के बल्लेबाज हैं, वह नंबर 4 या 5 के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं।”
पूर्व तेज गेंदबाज ने यह भी कहा“प्रमुख टूर्नामेंटों से पहले आपके पास हमेशा बैकअप विकल्प होने चाहिए। टी20 क्रिकेट में उनका मौजूदा फॉर्म बहुत अच्छा रहा है, एकदिवसीय प्रारूप अलग है क्योंकि आपके पास (सामना करने के लिए) अधिक संख्या में गेंदें होती हैं। इसके चलते उन्हें अपना गेम-प्लान थोड़ा बदलना होगा।वह एक अनुभवी खिलाड़ी है।