विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के बाद ICC द्वारा जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के तीन प्रमुख बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन, ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने मिलकर बल्लेबाजी रैंकिंग के टॉप-3 स्थान पर कब्जा जमा लिया था। परंतु अब ICC द्वारा जारी नए टेस्ट रैंकिंग में बड़ा फेरबदल हुआ है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे एशेज श्रृंखला के पहले मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन करने के कारण स्टार इंग्लिश बल्लेबाज जो रूट 5 पायदान का छलांग लगाते हुए पहले पायदान पर आ गए हैं। पिछले 6 महीने में यह पहला मौका है, जब कंगारू दिग्गज मार्नस लाबुशेन पहले पायदान से हटे हैं।
लाबुशेन ने पिछले साल दिसंबर माह में वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था। कैरेबियाई टीम के खिलाफ लाबुशेन ने तत्कालीन सीरीज में एक दोहरा शतक के साथ दो सेंचुरी लगाई थी। जिसके बाद उन्होंने प्लेयर ऑफ द सीरीज बनने के साथ टॉप स्थान पर भी अपना कब्जा जमा लिया था। परंतु अब उन्हें जो रूट ने विस्थापित कर दिया है।
कमाल का प्रदर्शन
बर्मिंघम में खेले गए एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भले ही इंग्लैंड को 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा हो, परंतु उसकी तरफ से स्टार बल्लेबाज जो रूट ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। जो रूट ने पहली पारी में 118 रनों की शतकीय पारी खेलते हुए अपनी टीम को 393 रनों तक पहुंचाया था। जो रूट के करियर का यह 30वां टेस्ट शतक था। वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 55 गेंदों पर 46 रन बनाए।
बताते चलें कि, टॉप पर काबिज जो रूट के पास इस वक्त टेस्ट रैंकिंग में 887 रेटिंग अंक हैं। जबकि 883 रेटिंग अंक के साथ केन विलियमसन दूसरे, 877 रेटिंग अंक के साथ मार्नस लाबुशेन तीसरे, 873 रेटिंग अंक के साथ ट्रेविस हेड चौथे और 862 रेटिंग अंक के साथ बाबर आजम पांचवे नंबर पर हैं। वहीं भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो कार एक्सीडेंट के कारण लंबे समय के लिए क्रिकेट से दूर हो चुके टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ICC की ताजा टेस्ट रैंकिंग में 10वें पायदान पर हैं। ऋषभ पंत एकमात्र ऐसे भारतीय हैं जो टॉप 10 के भीतर हैं।