जिंबाब्वे की मेजबानी में इस समय वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालीफायर मुकाबले खेले जा रहे हैं। जहां वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए सीधे क्वालीफाई न कर पाने वाली कुछ टीमें ICC के सबसे बड़े टूर्नामेंट में खेलने का सपना पूरा करने की जद्दोजहद में लगी हैं। इसी बीच टूर्नामेंट में एक बड़ी दुर्घटना होते-होते बची है, दरअसल मंगलवार को जिंबाब्वे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में आग लग गई थी। हालांकि इस आग में न तो क्रिकेट मैदान और न ही किसी शख्स को नुकसान पहुंचने की खबर सामने आई है। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि समय रहते फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। परंतु अब इस बात की जांच की जा रही है कि आखिर क्लब में आग लगने का प्रमुख कारण क्या रहा है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक हरारे स्पोर्ट्स क्लब में आग उस वक्त लगी थी जब जिंबाब्वे और नीदरलैंड की टीमें अपना मुकाबला खेल चुकी थी। मुकाबले के करीब 6 घंटे बाद आग की लपटें दिखाई दी थी।
हरारे स्पोर्ट्स क्लब में आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड ने त्वरित कार्रवाई करते हुए यह सुनिश्चित कर दिया कि दक्षिण-पश्चिम स्टैंड में लगी आग का मैदान पर किसी भी प्रकार का प्रभाव नहीं पड़ेगा। इसके अलावा ICC की सुरक्षा टीम और जिंबाब्वे क्रिकेट ने इसका निरीक्षण किया।जिसके बाद यह निर्णय लिया गया कि, बाकी मैच योजना के अनुसार चलते रहेंगे।क्लब में लगी आग को लेकर जिंबाब्वे क्रिकेट ने एक आधिकारिक बयान भी जारी किया है।
जिंबाब्वे क्रिकेट ने अपने बयान में कहा कि, “जिंबाब्वे क्रिकेट इस बात की पुष्टि करता है कि बीती रात आयोजन स्थल के दक्षिण-पश्चिम ग्रैंड स्टैंड के पीछे हरारे स्पोर्ट्स क्लब में आग लग गई थी। हरारे सिटी फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्यवाही के बाद आग की लपटें तुरंत बुझा दी गई। इससे किसी को कोई भी नुकसान नहीं हुआ है। हरारे स्पोर्ट्स क्लब कल होने वाले ICC क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर मुकाबले में अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आगे बढ़ेगा।”