मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 2 रनों से हरा दिया है। इसके साथ ही भारत ने तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। मंगलवार शाम खेले गए मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 162 रन बनाए।जिसका पीछा करने उतरी श्रीलंका की पूरी टीम 160 रनों पर सिमट गई।आखिरी ओवर में श्रीलंका को 13 रनों की दरकार थी। जिसके बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने बड़ा रिस्क लेते हुए अक्षर पटेल को गेंद थमा दी। अक्षर पटेल ने इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हुए आखिरी ओवर में मात्र 10 रन खर्च किए और भारत को 2 रनों से मुकाबला जिता दिया।
अक्षर पटेल को लेकर क्या बोले हार्दिक
श्रीलंका को शिकस्त देने के बाद भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने खुद ही अक्षर पटेल को अंतिम ओवर देने के पीछे का कारण बताया। प्रेजेंटेशन सेरेमनी में जब हार्दिक पांड्या से अक्षर पटेल को अंतिम ओवर थमाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, “हम जानबूझकर अपनी टीम को मुश्किल हालात में डालना चाहते हैं ताकि हमारे खिलाड़ी दबाव से निपटना सीख सकें।हम पिछले कुछ समय से द्विपक्षीय सीरीज में काफी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस सीरीज में हमने खुद को चुनौती देने का फैसला किया है और सच कहूं तो मुझे अच्छा लग रहा है कि सभी युवा खिलाड़ियों ने टीम को मुश्किल हालात से बाहर निकाला।”
मावी की सराहना
हार्दिक पांड्या ने पदार्पण करने वाले युवा गेंदबाज शिवम मावी की भी सराहना की। हार्दिक ने कहा कि, “मैंने उसे आईपीएल में गेंदबाजी करते हुए देखा था मैंने उससे कहा कि चिंता मत करो, अपने आप पर भरोसा रख कर गेंदबाजी करो।मावी ने अपने पहले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया।” शिवम मावी ने अपने पहले टी20I में 22 रन देकर 4 विकेट चटकाए हैं। जिस कारण वह अपने डेब्यू मैच में 4 विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बन चुके हैं। भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 मैच 5 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा।