महिला प्रीमियर लीग के उद्घाटन संस्करण के आयोजन को लेकर BCCI कमर कस चुकी है।WPL के प्रथम सीजन के लिए महिला खिलाड़ियों की नीलामी आज मुंबई में आयोजित की जा रही है। महिला प्रीमियर लीग के लिए ऑक्शन मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में सम्पन्न होगा। वूमेन प्रीमियर लीग का पहला संस्करण आगामी 4 मार्च से शुरू होकर 26 मार्च को समाप्त हो रहा है। मुंबई में होने वाले इस ऑक्शन के लिए WPL की प्रत्येक टीम के पास 12 करोड़ रुपए का पर्स होगा। जिसमें कुल 5 फ्रेंचाइजियों द्वारा अधिकतम 90 खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी। BCCI के नियमों के मुताबिक WPL की फ्रेंचाइजियों के पास अपनी टीम में कम से कम 15 और ज्यादा से ज्यादा 18 खिलाड़ियों को शामिल करने का मौका होगा। इस दौरान सभी टीमें अपने स्क्वायड में छह विदेशी खिलाड़ियों को शामिल कर सकती हैं।
1525 खिलाड़ियों ने कराया रजिस्ट्रेशन
BCCI ने वूमेन प्रीमियर लीग में हिस्सा लेने के लिए महिला खिलाड़ियों से रजिस्ट्रेशन करने की अपील की थी। जिसके बाद कुल 1525 लड़कियों ने नीलामी के लिए अपना नाम दिया था। BCCI ने 409 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया था। परंतु अभी एक दिन पूर्व 38 खिलाड़ियों को और जोड़ दिया गया। ऑक्शन के दौरान भारतीय टीम की उप कप्तान स्मृति मंधाना, विस्फोटक ओपनर शेफाली वर्मा, रिचा घोष, कप्तान हरमनप्रीत कौर को अपनी टीम में शामिल करने को लेकर फ्रेंचाइजियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखें जाने की उम्मीद है। ऑक्शन के लिए, स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर और दीप्ति शर्मा सहित कुल 8 खिलाड़ियों ने खुद को 50 लाख रुपए के बेस प्राइज की श्रेणी में रखा है।
कहां देख पाएंगे ऑक्शन का लाइव प्रसारण?
WPL के लिए ऑक्शन मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में भारतीय समयानुसार आज दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा। इस नीलामी का लाइव प्रसारण आप सपोर्ट 18 और स्पोर्ट्स18 एचडी पर देख सकेंगे। इसके अलावा महिला प्रीमियर लीग के खिलाड़ियों की नीलामी की लाइव स्ट्रीमिंग आफ जियो सिनेमा ऐप पर भी देख सकते हैं।