IPL 2024 का आयोजन शुरू होनें में अभी कई महीने का वक्त बाकी है,परन्तु इसके बावजूद टूर्नामेंट को लेकर अभी से चर्चाओं का बाजार गर्म है। ऐसा होने के पीछे की वजह यह है कि,बीता रविवार IPL 2024 के लिहाज से एक बड़ा दिन था। इस दिन टूर्नामेंट में प्रतिभाग करने वाली सभी 10 टीमों ने अपने रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की सूची आईपीएल के सामने रख दी है। 10 फ्रेंचाइजियों ने कुल 173 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। रिटेन किए गए खिलाड़ियों में टूर्नामेंट के सबसे सफल कप्तान एमएस धोनी का नाम भी शामिल था,जिन्हें सीएसके ने बतौर कप्तान रिटेन किया है।
एमएस धोनी के रिटेनशन के बाद एक चीज बिल्कुल साफ हो गई कि,एमएम धोनी को IPL से रिटायर होते हुए देखने की इच्छा रखने वालों का इंतजार बढ़ गया है,मतलब कि,एमएस धोनी कम से कम एक और सीजन पीली जर्सी में नजर आएंगे। अब एमएस धोनी को लेकर एक और बड़ी खबर है,माही ने IPL 2024 के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। IPL 2023 के बाद एमएस धोनी ने अपने घुटने की सर्जरी करवाई थी। जिससे वह उबर रहें हैं। परन्तु एमएस धोनी एक ऐसे नाम हैं जो अनहोनी करने के लिए जाने जाते हैं।
एक बार फिर माही ने अपने अंदाज में अगले सीजन के लिए तैयारियां शुरू कर दी है।पिछले सीजन के विजेता रहे माही के हाथ में बैट नही बल्कि टेनिस रॉकेट है,जिससे वह टेनिस कोर्ट में जलवा बिखेरते हुए नजर आ रहे हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है,इंस्टाग्राम पर वायरल वीडियों में एमएस धोनी बिल्कुल सहज स्थिति में नजर आ रहें हैं। उन्हें देखकर बिल्कुल भी ऐसा नही लग रहा है कि,वह इंजरी से जूझ रहें हैं। जिसकी मतलब है कि,आगामी सीजन में माही का हेलिकॉप्टर शॉट देखने को मिल सकता है।
चेन्नई सुपर किंग्स
रिटेन खिलाड़ी: एमएस धोनी (कप्तान),अजय मंडल, अजिंक्य रहाणे, दीपक चाहर, डेवोन कॉनवे, महेश थीक्षाना, मथीशा पथिराना, मिशेल सेंटनर, मोइन अली, मुकेश चौधरी, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, राजवर्धन हंगरगेकर, रवींद्र जडेजा, रुतुराज गायकवाड़ , शेख रशीद, शिवम दुबे, सिमरजीत सिंह, तुषार देशपांडे।
रिलीज किए गए खिलाड़ी:आकाश सिंह, अंबाती रायुडू, बेन स्टोक्स, भगत वर्मा, ड्वेन प्रिटोरियस, काइल जैमीसन, सिसंडा मगाला, सुभ्रांशु सेनापति।