विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी टीम इंडिया के ऐसे खिलाड़ी हैं जिनकी फैन फॉलोइंग किसी से छुपी नहीं है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान विराट कोहली ने खुलासा करते हुए कहा है कि जब विराट खराब फॉर्म से जूझ रहे थे तब महेंद्र सिंह धोनी ही एक ऐसे खिलाड़ी थे जिन्होंने उनसे बातचीत की और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।
2019 से लेकर 2022 तक विराट कोहली के लिए क्रिकेट में साल कुछ अच्छा नहीं रहा था। विराट ने इस बीच अपनी कप्तानी भी छोड़ी थी तथा वह बल्ले से भी बेहद लचर नजर आ रहे थे। इस दौरान उनके बचपन के कोच के अलावा उनके घर के सदस्यों ने उन्हें खराब समय से निकलने में मदद की। कोहली ने यह बताया कि जब वह खराब फॉर्म से गुजर रहे थे जब धोनी ने उनसे क्या कहा था।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें विराट कोहली अपने खराब फॉर्म के दिनों को याद कर रहे हैं।
कोहली ने इस वीडियो में कहा,”मेरे पूरे करियर के दौरान अनुष्का के अलावा, धोनी मेरी सबसे बड़ी ताकत रहे, मुझे उनका बड़ा सपोर्ट था। सिर्फ वहीं थे, जो मेरे बचपन के दोस्त, परिवार के अलावा कभी भी मेरे पास होते थे। अगर आप उन्हें किसी दिन फोन करेंगे तो इस बात कि 99 प्रतिशंत संभावना है कि वह कॉल ही नहीं उठाएंगे, क्योंकि वह अपना फोन ही नहीं देखते।”
कोहली ने आगे कहा,”हालांकि ऐसा दो बार हो चुका है, जब उन्होंने मैसेज करके मुझे पूछा कि तुम कब मजबूत वापसी कर रहे हो। बस यहीं से मुझे हिट मिला और मेरी पुरानी फॉर्म वापस आई। धोनी को मैंने हमेशा आत्मविश्वासी, मानसिक रूप से बहुत मजबूत आदमी के रूप में देखा है, जो किसी भी परिस्थिति को सहन कर सकता है। वहां से निकलने का रास्ता खोज सकता है। हमें रास्ता दिखा सकता है। आप मैं जिस दौर से गुजर रहा हूं, माही भाई वहां से निकल चुके हैं।”
आखिरकार कोहली ने अपने खराब फॉर्म से उभरते हुए साल 2022 के एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ एक शानदार शतक जमाया।