क्रिकेट एक ऐसा खेल है। जिसमें आए दिन जहां नए-नए रिकॉर्ड बनते रहते हैं। वहीं पुराने रिकॉर्ड तेजी से ध्वस्त भी हो जाते हैं। परंतु इस अनिश्चितता के खेल में जब चीजें कुछ अधिक ही अनिश्चित घटित हो जाए तो वह चर्चा का विषय बन जाता है। एक ऐसा ही वाक्या हाल-फिलहाल में एक टी-20 मुकाबले के दौरान देखने को मिला है। जो सुर्खियों में है।
दरअसल आईल ऑफ मैन और स्पेन के बीच खेले गए टी-20 मुकाबले में क्रिकेट इतिहास का एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। ला मंगा क्लब बाटम ग्राउंड में खेले गए मुकाबले में कार्ल हार्टमैन की कप्तानी वाली आईल ऑफ मैन की पूरी टीम स्पेन के खिलाफ 8.4 ओवर में महज 10 रनों पर सिमट गई। चौंकाने वाली बात यह भी रही कि इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्पेन की टीम ने सिर्फ 2 गेंदों पर ही इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया।
26 फरवरी को खेले गए इस मुकाबले में स्पेन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। जिसके बाद बल्लेबाजी उतरे आईल ऑफ मैन के सात बल्लेबाज शून्य के व्यक्तिगत स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इस मुकाबले में आईल ऑफ मैन की तरफ से जोसेफ सरोज ने सर्वाधिक 4 रन बनाए। जबकि स्पेन की तरफ से अतीफ मेहमूद ने सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए। स्पेन ने इस मुकाबले को महज 2 गेंदों पर 13 रन बनाकर अपने नाम कर लिया।
T-20 क्रिकेट में सबसे कम टीम स्कोर पर आउट होने का अनचाहा शर्मनाक रिकॉर्ड अब आईल ऑफ मैन के नाम दर्ज हो गया है। इससे पहले किसी भी टी-20 मुकाबले में सबसे कम स्कोर पर आउट होने का रिकॉर्ड बिग बैश लीग की टीम सिडनी थंडर के नाम था। बिग बैश लीग के 2022-23 संस्करण में सिडनी थंडर की टीम एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ महज 15 रनों पर सिमट गई थी।