Homeफीचर्डLucknow की पिच से Hardik Pandya हुए नाराज़, Ekana Stadium के पिच...

संबंधित खबरें

Lucknow की पिच से Hardik Pandya हुए नाराज़, Ekana Stadium के पिच क्यूरेटर पर गिरी गाज

भारत और न्यूज़ीलैण्ड के बीच चल रही 3 मैचों की T-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला लखनऊ के Ekana Stadium में हुआ था। इस मैच को देख कर जितने निराश फैंस हुए उससे कई ज़्यादा दोनों टीमों के खिलाड़ी थे। इस बात का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस पिच से भारतीय कप्तान Hardik Pandya हुए काफी नाराज़। और इस नाराज़गी के बाद Ekana Stadium के पिच क्यूरेटर पर गिरी गाज।

हटाए गए Ekana Stadium के पिच क्यूरेटर

शायद यही कारण है कि इकाना स्टेडियम मैनेजमेंट ने फैसला करते हुए पिच क्यूरेटर को हटा दिया है। ये जानकारी हमें सूत्रों से मिली है। इस पिच को लेकर भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या ने भी अपनी नाराजगी जताते हुए बयान दिया था उन्होंने कहा था, ‘ईमानदारी से कहूं तो यह एक विकेट सदमा देने वाला था। मुझे मुश्किल विकेटों से कोई फर्क नहीं पड़ता, मैं इसके लिए पूरी तरह तैयार हूं, लेकिन ये दोनों विकेट T-20 के लिए नहीं बने थे।’

कम ही देखने को मिलती है ऐसी पिच

दरअसल भारत में किसी T-20 मुकाबले में इस तरह की पिच काफी कम ही देखने को मिलती है, जहां बल्लेबाज एक-एक रनों के लिए संघर्ष करते हुए नज़र आते हैं।

बॉलिंग कोच ने की पिच की आलोचना

बताते चलें भारतीय बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे ने भी इस पिच की जमकर आलोचना की थी।

T-20 मुकाबलों में पांचवां ऐसा बड़ा मौका जब नहीं लगा छक्का

भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए दूसरे T-20 मुक़ाबले ने एक रिकॉर्ड भी बना दिया, इस मैच में 239 बॉल फेंकी गईं और एक भी छक्का नहीं लगा। किसी भी T-20 मुकाबलों में यह पांचवां बड़ा ऐसा मौका था, जब ऐसा कुछ हुआ है। इस दौरान मैच में 16 बल्लेबाजों ने बैटिंग की, जिन्होंने सिर्फ 183 रन बनाए। बताते चलें इस पूरे मैच में सिर्फ 14 बाउंड्री ही लगीं थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय