HomeIPL 2024LSG vs RCB: बल्लेबाज या गेंदबाज एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर किसको मिलेगी...

संबंधित खबरें

LSG vs RCB: बल्लेबाज या गेंदबाज एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर किसको मिलेगी मदद, जानें पिच रिपोर्ट

कल 2 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच ipl का 15वां मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर भारतीय समय अनुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। आइए जानते हैं कि बेंगलुरु की इस पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है और कौन से खिलाडियों को इस मैदान पर ज्यादा मदद मिलने वाली है।

जानें पिच का मिजाज

दरअसल, एम चिन्नास्वामी स्टेडियम कि बनावट की बात करें तो यह पिच 3 परतों से मिलकर बनी है जिसकी पहली परत में लाल मिट्टी और रेत का इस्तेमाल किया गया है, वहीं दूसरी परत काली कपास मिट्टी से मिलकर बनी है, साथ ही तीसरी परत की बात करें तो यह चिकनी मिट्टी से बनी हुई है। इस तरह से पूरी परत का निर्माण हुआ है। इस पिच पर गेंद की काफी उछाल देखने को मिलती है जिसके चलते यहां तेज गेंदबाज और बल्लेबाजों को अच्छी मदद मिलने वाली है।

देखें दोनों फ्रेंचाइजियों के स्क्वाड

LSG: केएल राहुल (कप्तान), अर्शिन कुलकर्णी, देवदत्त पडिक्कल, युद्धवीर सिंह चरक, यश ठाकुर, मयंक यादव, मणिमारन सिद्धार्थ, शिवम मावी, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, शमर जोसेफ, डेविड विली, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, काइल मेयर्स, प्रेरक मांकड़, दीपक हुडा, कृष्णप्पा गौतम, एश्टन टर्नर, निकोलस पूरन, क्विंटन डी कॉक, आयुष बदोनी, मोहसिन खान, मोहसिन खान, अमित मिश्रा, अरशद खान

RCB: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), आकाश दीप, रजत पाटीदार, हिमांशु शर्मा, अल्ज़ारी जोसेफ, अनुज रावत, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक, ग्लेन मैक्सवेल, सुयश प्रभुदेसाई, कर्ण शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, महिपाल लोमरोर, मनोज भंडागे, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, राजन कुमार, रीस टॉपले, सौरव चौहान, स्वप्निल सिंह, टॉम कुरेन, विजयकुमार विशक, विराट कोहली, विल जैक्स, यश दयाल।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय