साल 2022 में इंडियन प्रीमियर लीग में दो अतिरिक्त टीमों की एंट्री हुई। जिसमें से गुजरात टाइटंस नामक एक टीम की कमान टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने संभाली तो दूसरी टीम लखनऊ सुपरजाइंट्स की कमान लोकेश राहुल को सौंपा गया। अपनी अगुवाई में पहले ही सीजन में हार्दिक पांड्या ने गुजरात टाइटंस को चैंपियन बना दिया। जिसके बाद अपने दूसरे सीजन में भी गुजरात टाइटंस अभी तक बेहतर प्रदर्शन करती हुई नजर आई है। इसी बीच गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने इस बात का खुलासा किया है कि आखिर वह किस प्रकार से गुजरात टाइटंस का हिस्सा बने थे।
LSG की तरफ से खेलना चाहते थे हार्दिक
गुजरात टाइटंस के पॉडकास्ट में गौरव कपूर से बातचीत करते हुए हार्दिक पांड्या ने बताया कि, “मुझे दूसरी फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपरजाइंट्स से फोन आया था। जिसमें मुझे बताया गया कि केएल राहुल उस टीम का नेतृत्व करने वाले हैं। मेरे लिए यह काफी महत्वपूर्ण था। क्योंकि मैं उस व्यक्ति के साथ खेलना चाहता था जो मुझे भली-भांति जानता हो। इसलिए मैं LSG के लिए खेलने के लिए उत्सुक था।”पॉडकास्ट में हार्दिक पांड्या ने आगे बताया किस प्रकार से पूर्व गेंदबाज आशीष नेहरा ने उनका मूड चेंज किया और वह गुजरात टाइटंस का हिस्सा बन गए।
आशीष नेहरा ने बदला मूड
हार्दिक पांड्या ने बताया कि, “आशीष नेहरा ने मुझे फोन किया। उस वक्त टीम को इंडियन प्रीमियर लीग का हिस्सा बनने की अनुमति भी नहीं मिली थी। उन्होंने मुझसे कहा कि, मैं कोच बनने जा रहा हूं परंतु अभी यह तय नहीं है लेकिन मैं कोच बनूंगा। उस दौरान हमारे बीच काफी बातचीत हुई। जिसके बाद कॉल डिस्कनेक्ट होने पर उन्होंने मुझे एक मैसेज किया और कहा कि अगर तुम तैयार हो तो मैं चाहूंगा कि तुम टीम की अगुवाई करो। यह मेरे लिए आश्चर्य की बात थी क्योंकि मुझे इसकी उम्मीद बिल्कुल भी नहीं थी। मैं कभी ऐसा व्यक्ति नहीं रहा जो जिम्मेदारियों से भागता है, इसलिए मैंने अपनी जिम्मेदारी संभाल ली।कोच आशीष नेहरा मुझे बेहतर तरीके से जानते हैं कि मैं क्या हूं और मैं क्या कर सकता हूं। इसलिए उनके साथ कार्य करने का अनुभव अच्छा है।”