HomeIPL2023IPL 2023: LSG को लगा बड़ा झटका, पहले मुकाबले में 5 विकेट...

संबंधित खबरें

IPL 2023: LSG को लगा बड़ा झटका, पहले मुकाबले में 5 विकेट चटकाने वाला स्टार गेंदबाज लौटा स्वदेश

IPL 2023 के 51वें मुकाबले में गत चैंपियन गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 56 रनों से मात दी है। इस हार के बाद प्लेऑफ के जद्दोजहद में जुटी लखनऊ सुपरजाइंट्स की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम इस समय 11 मुकाबलों में 5 जीत और 5 हार के बाद 11 अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है। इस टूर्नामेंट में लखनऊ सुपर जायंट्स को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं।

बीच सीजन जहां कप्तान केएल राहुल और जयदेव उनादकट के चोटिल होने के बाद कुणाल पांड्या टीम की अगुवाई कर रहे हैं। वहीं अब इंग्लैंड टीम के स्टार गेंदबाज मार्क वुड व्यक्तिगत कारणों के चलते स्वदेश लौट गए हैं। यह जानकारी लखनऊ सुपरजाइंट्स फ्रेंचाइजी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए एक वीडियो शेयर कर दिया है। मार्क वुड का स्वदेश लौटना लखनऊ के लिए एक बड़ा झटका है। क्योंकि उन्होंने शुरुआती मुकाबलों में अपनी टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया था।

कमाल का रहा प्रदर्शन

मार्क वुड के लिए IPL का यह सीजन काफी अच्छा गुजरा है। इस सीजन उन्होंने लखनऊ सुपरजायंट्स के पहले मुकाबले में धमाकेदार शुरुआत करते हुए 14 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे। जबकि उन्होंने इस सीजन अभी तक कुल 5 मुकाबले खेले थे। जिसमें उनके नाम 11 विकेट है। लखनऊ ने इस सीजन अभी तक कुल 11 मुकाबले खेले हैं। परंतु केवल 5 मैचों में मार्क वुड को खेलने का मौका मिला है। बाकी के मुकाबलों में उन्हें अंतिम एकादश का हिस्सा नहीं बनाया गया था। वह GT के खिलाफ पिछले मुकाबले में भी नहीं खेले थे।

मार्क वुड का वीडियो संदेश

लखनऊ सुपरजायंट्स के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किए गए वीडियो संदेश में मार्क वुड ने कहा कि, “मैं अपनी बेटी के जन्म के उपलक्ष्य में घर वापस जा रहा हूं। मुझे इस बात को लेकर दुख हो रहा है कि मैं टीम का साथ छोड़ रहा हूं। परंतु घर जाने का यह एक अच्छा मौका है। मुझे उम्मीद है कि आप जल्द ही मुझे टीम के साथ दोबारा देखेंगे। आप लोग मुझे माफ करिएगा कि, मैंने चार मुकाबलों में कुछ खास हासिल नहीं किया। मैंने कुछ विकेट जरूर लिए परंतु वह उम्मीद के मुताबिक नहीं था।”

मार्क वुड ने आगे कहा कि,LSG की टीम और सपोर्ट स्टाफ बहुत शानदार है। मुझे अपने साथी खिलाड़ियों को अलग-अलग क्षेत्रों में तरक्की करते हुए देख कर अच्छा लग रहा है। मुझे पता है कि हम अपने प्लेऑफ से केवल एक जीत दूर हैं। पहले प्लेऑफ इसके बाद हमें फाइनल तक पहुंचना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय