आज 30 मार्च शाम को आठ बजे से लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच प्रीमियर लीग 2024 का दसवां मुकाबला खेला जाएगा। इससे पहले LSG फ्रेंचाइजी में बड़ा फेरबदल देखने को मिला, टीम के एक खिलाड़ी डेविड विली कुछ निजी कारणों के चलते फ्रेंचाइजी से बाहर हो गए और अब इनके स्थान पर एक नए खिलाड़ी को टीम का हिस्सा बनाया गया है। आइए जानते हैं कि कौन है ये नया खिलाड़ी।
इंडियन प्रीमियर लीग ने कि ऐलान
दरअसल, लखनऊ सुपर जायंट्स ने डेविड विली के रिप्लेसमेंट के तौर पर न्यूजीलैंड के एक हरफनमौला पेसर गेंदबाज को टीम का हिस्सा बनाया है। इस बात की जानकारी आईपीएल द्वारा दी गई जिसमें कहा गया, “न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के लिए लखनऊ सुपर जाइंट्स के साथ अनुबंध किया है। हेनरी इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी डेविड विली के प्रतिस्थापन के रूप में आए हैं, जो टूर्नामेंट से हट गए हैं।”
कितनी कीमत में मैस हेनरी हुए LSG में शामिल
आपको बता दें, डेविड विली आईपीएल टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो गए थे; हालांकि, अब इनके बेस प्राइस 1.25 करोड रुपए में न्यूजीलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी मैट हेनरी को टीम का हिस्सा बनाया गया है। अब देखना है कि यह खिलाड़ी केएल राहुल की कप्तानी वाली LSG टीम में कब शामिल होगा और इनका प्रदर्शन कैसा रहने वाला है।
तीसरी ipl टीम का हिस्सा बनें हेनरी
अगर हेनरी के पिछले प्रदर्शन की बात की जाए तो इन्होंने अपने देश न्यूजीलैंड के लिए 25 टेस्ट, 82 वनडे व 17 t20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं और साथ ही यह भारतीय सरजमीं पर प्रीमियर लीग की तीसरी टीम में शामिल हुए हैं एलएसजी से पहले यह पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स का भी हिस्सा रह चुके हैं।