अमेरिका की मेजबानी में साल 2028 में होने वाले ओलंपिक को लेकर अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति यानी IOC ने एक बड़ा निर्णय लिया है। शुक्रवार को मुंबई में IOC के कार्यकारिणी बोर्ड की बैठक में अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाख ने लॉस एंजिल्स 2028 ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने की स्वीकृति दे दी है। मुंबई में आयोजित दो दिवसीय कार्यकारी बैठक के दौरान IOC अध्यक्ष थॉमस बाख ने इस बात का ऐलान किया कि समिति ने लॉस एंजिल्स ओलंपिक के आयोजकों के एक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
उन्होंने बताया कि, इस प्रस्ताव में बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, फ़्लैग फ़ुटबॉल, स्क्वैश और लैक्रोस के साथ-साथ लॉस एंजिल्स ओलंपिक के लिए उन पांच चुनिंदा खेलों में क्रिकेट को भी शामिल कर लिया गया है।
IOC अध्यक्ष ने अपने बयान में कहा कि,”लॉस एंजिल्स आयोजन समिति का पांच नए खेलों को शुरू करने का प्रस्ताव था।इन पांच खेलो में बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, फ्लैग फुटबॉल, लैक्रोस, स्क्वैश और क्रिकेट का नाम शामिल था। IOC कार्यकारी बोर्ड ने इन प्रस्तावों पर विचार करते हुए एक पैकेज के रूप में इन्हे स्वीकार कर लिया है।”
उन्होंने आगे कहा कि,“ये खेल पूरी तरह से अमेरिकी खेल संस्कृति के साथ 2028 में हमारे मेजबान की खेल संस्कृति के अनुरूप हैं, यह कदम संयुक्त राज्य अमेरिका में इंटरनेशनल खेलों को लाने के साथ-साथ दुनिया भर में प्रतिष्ठित अमेरिकी खेलों का प्रचार-प्रसार करेगा। दूसरी ओर, उनका समावेश ओलंपिक मूमेंट को अमेरिका और विश्व स्तर पर नए एथलीटों और प्रशंसक समुदायों के साथ जुड़ने की अनुमति देगा। IOC कार्यकारी बोर्ड ने उन तीन खेलों की स्थिति की भी समीक्षा की है, जो लॉस एंजिल्स 2028 के प्रारंभिक खेल कार्यक्रम का हिस्सा नहीं थे।”
गौरतलब है कि, क्रिकेट इससे पहले ओलंपिक का हिस्सा रह चुका है। महज एक बार ओलंपिक में क्रिकेट खेला गया है।साल 1900 के ओलंपिक में क्रिकेट का खेल शामिल था। पेरिस में खेले गए इस ओलंपिक में इंग्लैंड और फ्रांस के बीच गोल्ड मेडल के लिए जंग हुई थी। अब 128 सालों के बाद एक बार फिर से ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी होने जा रहा है।