टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, हेड कोच राहुल द्रविड़ समेत टीम मैनेजमेंट पर कड़े सवाल उठाए हैं। इस समय भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर हैं।जहां रोहित शर्मा को एक बार फिर से टीम इंडिया की टेस्ट और वनडे टीम की कप्तानी सौंपी गई है। रोहित शर्मा की अगुवाई में अभी हाल ही में खेले गए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भारत को आस्ट्रेलिया के हाथों बुरी तरीके से हार का सामना करना पड़ा था। उसी मुकाबले को लेकर बातचीत करते हुए सुनील गावस्कर ने रोहित के कप्तानी स्किल पर सवाल उठाते हुए कहा है कि, इन दोनों से सवाल किया जाना चाहिए कि टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किसका था,अगर फैसला लिया भी गया तो ट्रेविस हेड को आउट करने के लिए सही प्लानिंग क्यों नहीं की गई?
दी इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में सुनील गावस्कर ने कहा कि, मुझे रोहित शर्मा से ढेर सारी उम्मीदें थी। भारतीय सरजमीं पर अच्छा प्रदर्शन करना ठीक है,परंतु विदेशों में अच्छा प्रदर्शन आपको बेहतर साबित करता है। परंतु यहां उनके प्रदर्शन ने मुझे काफी निराश किया है। IPL का ढेर सारा अनुभव और सैकड़ों मुकाबलों में बेस्ट कप्तान होने के बावजूद अपनी टीम को T20 फॉर्मेट के वर्ल्ड कप में फाइनल तक न पहुंचा पाना निराशाजनक है।
रोहित और द्रविड़ से पूछें जाएं सवाल
सुनील गावस्कर ने द इंडियन एक्सप्रेस से आगे कहा कि,”WTC के फाइनल में मिली हार के बाद रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ से यह सवाल किया जाना चाहिए था कि आखिर उन्होंने टास जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला क्यों किया? और क्या उन्हें ट्रेविस हेड को लेकर शॉर्ट बाल पर उनकी कमियों के बारे में पता नहीं था? जब वह 80 रन बना चुके थे उसके बाद उनके खिलाफ बाउंसर गेंद का इस्तेमाल किया गया जबकि आस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग लगातार उनके खिलाफ शॉर्ट बाल का इस्तेमाल करने पर लगातार जोर दे रहे थे। हमें सब कुछ पता था परंतु हमने ऐसा नहीं किया।”
तैयारियों को लेकर कम समय मिलने के सवाल पर भी लगाई फटकार
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला हारने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने तैयारियों को लेकर कम समय मिलने की बात कही थी। इसको लेकर सुनील गावस्कर ने फटकार लगाते हुए कहा कि,”हम किस तरह की तैयारी की बात कर रहे हैं? अब वे वेस्टइंडीज दौरे पर हैं। अब आपके सामने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का उदाहरण है। क्या आप कोई भी मैच खेल रहे हैं?
20-25 दिन के तैयारी की क्या बात है? जब आप तैयारी को लेकर बात करें तो वास्तविकता से दूर न रहें, आप 15 दिन पूर्व जाकर दो वार्म-अप मैच खेलकर अपनी तैयारी पुख्ता कर सकते हैं।”